पाकिस्तानः कुत्ते ने बच्चे को काटा, मिली मौत की सजा

असिस्टेंट कमिश्नर ने सजा का ऐलान करते हुए कहा कि 'कुत्ते ने बच्चे को घायल किया, इसलिए इसको मार दिया जाना चाहिए.'

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

नंदलाल शर्मा

  • ,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

एक बच्चे को काटने वाले कुत्ते को पाकिस्तान के पंजाब में मौत की सजा सुनाई गई है. पंजाब प्रांत के भक्कर क्लोर में असिस्टेंट कमिश्नर रजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनाई.

असिस्टेंट कमिश्नर ने सजा का ऐलान करते हुए कहा कि 'कुत्ते ने बच्चे को घायल किया, इसलिए इसको मार दिया जाना चाहिए.'

सजा के बाद कुत्ते के मालिक जमील ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पास सजा के खिलाफ अपील किया है.

Advertisement

अपील के मुताबिक 'घायल हुए बच्चे के परिवार ने मेरे कुत्ते के खिलाफ मुकदमा दायर किया. इसके बाद कुत्ते को एक हफ्ते की सजा हुई जो अब पूरी हो गई है. ऐसे में किसी और तरह की सजा उसके साथ अन्याय होगा.'

जमील ने कहा कि अपने पालतू के लिए न्याय पाने की खातिर वह हर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement