इलाज करा रहे मरीज को डॉक्टर ने ही जड़ा मुक्का, हो गई मौत

रूस के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज करा रहे मरीज को अचानक आकर ऐसा मुक्का मारा कि उसकी मौत हो गई. मरीज अस्पताल में नर्स से इलाज करा रहा था कि डॉक्टर ने आकर उसे मुक्का मार दिया और फिर उसके एक साथी की भी पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement
मरीज को डॉक्टर ने मार डाला मरीज को डॉक्टर ने मार डाला

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

रूस के बेलगोरोड शहर के निजी अस्पताल में एक मरीज नर्स से इलाज करा रहा था कि तभी डॉक्टर ने उसे खींच कर मुक्का मार दिया. इस वजह से मरीज जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

छेड़खानी के शक में चली गई जान
मुक्का मारने के बाद भी डॉक्टर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने मरीज के एक साथी को पकड़कर उसे भी पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के साथ डॉक्टर ने भद्दी गालियां भी दी. डॉक्टर को शक था कि मरीज उनकी नर्स के साथ छेड़खानी कर रहा था.

Advertisement

चुपचाप खड़ी रहीं नर्सें
इस दौरान नर्सिंग होम में मौजूद चार नर्सें चुपचाप खड़ी पिटाई देखती रहीं और डॉक्टर साहब मरीज के साथी की धुनाई करते रहें. जब पिटाई से डॉक्टर का दिल भर गया और गुस्सा ठंडा हो गया, तो सबको जमीन पर पड़े मरीज का ख्याल आया.

डॉक्टर ने की जान बचाने की कोशिश
मरीज के सीने पर हाथ रखते ही डॉक्टर को अहसास हुआ कि मरीज मर चुका है और फिर वे उसकी जान बचाने की कवायद में जुट गए. डॉक्टर ने मरीज के सीने पर पंपिंग भी की ताकि किसी तरह उसकी धड़कनें वापस आ सके, पर मरीज की मौत हो चुकी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
29 दिसंबर की घटना का वीडियो नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि इस मामले में मरीज की जान लेने वाले डॉक्टर पर क्या कार्रवाई हुई, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement