हिंसा के लिए पीएम मोदी और RAW को जिम्मेदार ठहरा रही थीं PAK एक्टर, दिल्ली पुलिस ने बोलती बंद करा दी

पाकिस्तान की एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने पाकिस्तान में हुई हिंसा के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए पीएम मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर दिल्ली पुलिस ने मजेदार जवाब देते हुए एक्ट्रेस की बोलती बंद कर दी. इमरान खान की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद से पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

Advertisement
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. इमरान समर्थक और पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. जगह जगह से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं. गवर्नर हाउस से सेना का दफ्तरों तक सरकारी इमारतों पर कब्जा किया जा रहा है. इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के हालात के लिए भारत के पीएम मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी (RAW) को जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली पुलिस से मदद मांगी. इस पर दिल्ली पुलिस ने मजेदार रिप्लाई करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस की बोलती बंद करा दी. 

Advertisement

दरअसल, एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने ट्वीट कर लिखा, ''किसी को दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं. यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय देगा.''

गवर्नर हाउस-सेना दफ्तर पर कब्जा, आगजनी... अबतक 6 मौतें, इमरान की गिरफ्तारी के बाद सुलग रहा पाकिस्तान
 
दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, ''पाकिस्तान तो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. लेकिन, हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं.''

कुमार विश्वास ने भी ली चुटकी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी के ट्वीट पर कुमार विश्वास ने भी चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट किया, 'धैर्य रखिए, जल्द ही क्षेत्राधिकार के लिए आपका इंतजार जल्द ही खत्म होगा.'

Advertisement

पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कुछ मामलों सुनवाई के लिए पहुंचे हुए थे. जब इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर अपने बायोमैट्रिक्स करा रहे थे, तभी पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान सुलग उठा है. देशभर से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. इमरान के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं. इमरान की पार्टी पीटीआई ने देशभर में विरोध प्रदर्शन बुलाए हैं. हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगाई जा चुकी है. पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट के बाद अब ट्विटर सर्विस बंद हो गई. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने पुष्टि की कि आंतरिक मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया साइट्स को भी बंद कर दिया गया. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement