PAK को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करे ट्रंप प्रशासनः अमेरिकी सांसद

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य टेड पो ने पिछले हफ्ते अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को सैन्य मदद बंद करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान को पैसा देना बंद करें और आंतकवाद प्रायोजक देश घोषित करें.

Advertisement
अमेरिकी सांसद टेड पो अमेरिकी सांसद टेड पो

राम कृष्ण

  • वॉशिंगटन,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद टेड पो ने आजतक से विशेष बातचीत में कहा कि ट्रंप प्रशासन को पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद में कटौती करनी चाहिए. साथ ही उसे आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करना चाहिए और उसका गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा छीन लेना चाहिए.

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य टेड पो ने पिछले हफ्ते अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को सैन्य मदद बंद करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान को पैसा देना बंद करें और आंतकवाद प्रायोजक देश घोषित करें. साथ ही उससे अमेरिका के गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा छीन लिया जाए. टेड पो ने कांग्रेस में अपने भाषण में कहा कि इस लंबे इतिहास का नतीजा सामने आने की जरूरत है. अधिकतर अमेरिकियों को इस बात का पता नहीं है कि पाकिस्तान कहता कुछ है और करता कुछ है.

Advertisement

आजतक से बातचीत में अमेरिका सांसद ने कहा कि आतंकी समूहों को पाकिस्तान की मदद के सबूतों की लंबी सूची है और मुझे लगता है कि थोड़ा और इतिहास क्रम में दिख जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान की यह गतिविधि वर्षों से जारी है और निगरानी की जद से बाहर रही हैं. पो ने आरोप लगाया कि साल 1990 से पाकिस्तान भारत के साथ अपने छद्म युद्ध में कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों की मदद करता रहा है.

उन्होंने कहा कि इन आतंकी समूहों ने भारत में कई हमले किए है, जिनमें साल 2001 में भारत की संसद पर हुआ हमला भी शामिल है. अमेरिकी सांसद ने कहा कि 1990 के दशक से पाकिस्तान ने इन आतंकी समूहों को देश में खुलेआम धन जुटाने की मंजूरी दी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement