4 बच्चे, 8 पोते-पोतियां, 12 परपोते... जानिए एलिजाबेथ द्वितीय के परिवार में कौन कौन?

एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 1926 में हुआ था. वे 1952 में अपने पिता किंग जॉर्ज VI की मौत के बाद महारानी बनी थीं. उन्होंने 1947 में ड्यूक फिलिप से शादी की थी. डेनमार्क और ग्रीस के राजकुमार, प्रिंस फिलिप का जन्म 1921 में हुआ था दोनों के चार बच्चे हुए: चार्ल्स, ऐनी, एंड्रयू और एडवर्ड.

Advertisement
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने परिवार के साथ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने परिवार के साथ

aajtak.in

  • लंदन,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया. वे 96 साल की थीं. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं. वे 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी रहीं. एलिजाबेथ द्वितीय के चार बच्चे, 8 पोते-पोतियां और 12 परपोते हैं. एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स III ब्रिटेन के नए राजा बन गए हैं. आईए जानते हैं कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के परिवार में कौन कौन है और कौन कहा है? 

Advertisement

एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 1926 में हुआ था. वे 1952 में अपने पिता किंग जॉर्ज VI की मौत के बाद महारानी बनी थीं. उन्होंने 1947 में ड्यूक फिलिप से शादी की थी. डेनमार्क और ग्रीस के राजकुमार, प्रिंस फिलिप का जन्म 1921 में हुआ था और उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश रॉयल नेवी में सेवा दी थी. उनका निधन 2021 में हुआ था. दोनों के चार बच्चे हुए: चार्ल्स, ऐनी, एंड्रयू और एडवर्ड. 

- महारानी के सबसे बड़े बेटे किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए राजा बन गए हैं. किंग चार्ल्स ने लेडी डायना स्पेंसर से शादी की है. दोनों के दो बेटे विलियम और हैरी हैं. 1996 में किंग चार्ल्स और डायना स्पेंसर अलग हो गए थे. 1997 में पेरिस में एक कार एक्सीडेंट में डायना स्पेंसर की मौत हो गई थी. 

 

Advertisement
किंग चार्ल्स तृतीय

प्रिंस विलियम- ड्यूक ऑफ कॉर्नवाल और कैम्ब्रिज

प्रिंस विलियम किंग चार्ल्स तृतीय के बड़े बेटे हैं. अब किंग चार्ल्स के राजा बनने के बाद वे इस पद के पहले दावेदार बन गए हैं. जब विलियम 15 साल के थे, उनकी मां का निधन हो गया था. उन्होंने सैंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. यहीं उनकी मुलाकात केट मिडिलटन से हुई थी. दोनों ने 2011 में शादी कर ली थी. दोनों को तीन बच्चे हैं. पहले बच्चे जॉर्ज का जन्म जुलाई 2013 में, दूसरे बच्चे शार्लोट का जन्म 2015 और तीसरे बच्चे लुईस का जन्म 2018 में हुआ था. 

प्रिंस विलियम-केट मिडिलटन

प्रिंस हैरी, ड्यूक ऑफ ससेक्स

किंग चार्ल्स तृतीय के छोटे बेटे प्रिंस हैरी हैं. वे सेना में लेफ्टिनेंट रहे हैं. प्रिंस हैरी ने 19 मई 2018 को अमेरिकी एक्ट्रेस मेघन मार्कल से शादी की. हालांकि प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने कुछ साल पहले ही शाही परिवार छोड़ने का ऐलान कर दिया था. दोनों ने जनवरी 2019 में आर्ची हैरिसन माउंटबेटन विंडसर को जन्म दिया था. 2021 में दोनों ने एक बच्ची लिलिबेट डायना माउंटबेटन-विंडसर को जन्म दिया. 

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल

- एलिजाबेथ की बेटी ऐनी के दो बच्चे पीटर फिलिप्स और जारा टिंडल हैं. पीटर फिलिप्स ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं. पीटर फिलिप्स के दो बेटियां सवन्नाह और इस्ला हैं. वहीं, जारा टिंडल के दो बेटियां मिया ग्रेस, लीना एलिजाबेथ और एक बेटा लुकास फिलिप हैं. 

Advertisement

- एलिजाबेथ के तीसरे नंबर के बेटे एंड्रयू हैं. उन्हें ड्यूक ऑफ यॉर्क की उपाधि हासिल है. उनका जन्म 1960 में हुआ था. उन्होंने सराह से शादी की थी. दोनों के दो बेटियां प्रिंसेस बीट्राइस और प्रिंसेस यूजनी हैं. प्रिंसेस बीट्राइस ने  एडोआर्डो मापेली मोजी से शादी की है. दोनों की एक बेटी का नाम सीना एलिजाबेथ है. वहीं, प्रिंसेस यूजनी ने जैक ब्रूक्सबैंक से शादी की है, दोनों का एक बच्चा अगस्त फिलिप्स है. 

 

ड्यूक ऑफ यॉर्क, एंड्रयू एलिजाबेथ के दूसरे बेटे.

 

- एलिजाबेथ के चौथे नंबर के बच्चे एडवर्ड हैं. उनके पास अर्ल ऑफ वेसेक्स की उपाधि है. उनका जन्म वर्ष 1964 में हुआ था. उन्होंने सोफी से शादी की है. दोनों के दो बच्चे हैं. जिनका नाम लेडी लुइस विंडसर और जेम्स विसकाउंट है. 

 

एलिजाबेथ के बेटे एडवर्ड अपने परिवार के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement