अंडरवर्ल्ड डॉन अली बुदेश की बहरीन में मौत, दाऊद इब्राहिम का था जानी दुश्मन

कभी दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा अली बुदेश उसका जानी दुश्मन बन गया था. अली बुदेश ने दाऊद को जान से मारने की कसम खाई थी. अली बुदेश की बहरीन में मौत हो गई है.

Advertisement
अली बुदेश (फाइल फोटो) अली बुदेश (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • भारत से फरार बुदेश ने बहरीन को बनाया था ठिकाना
  • दाऊद इब्राहिम के कई करीबियों को लगाया था ठिकाने

अंडरवर्ल्ड डॉन अली बुदेश की मौत हो गई है. भारत से फरार होने के बाद बहरीन को अपना ठिकाना बनाने वाले अली बुदेश की मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है. वह मुंबई का निवासी था. अली बुदेश की गिनती दाऊद इब्राहिम के जानी दुश्मनों में होती थी. अली बुदेश ने दाऊद इब्राहिम को जान से मारने की कसम खाई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मुंबई का रहने वाला अली बुदेश कभी दाऊद इब्राहिम का करीबी रह चुका था . अली बुदेश और दाऊद इब्राहिम के रिश्तों में आगे चलकर दरार आ गई. दोनों के बीच की वह खाई इतनी बढ़ी कि कभी दाऊद का सबसे करीबी रहा अली बुदेश उसका जानी दुश्मन बन गया. अली बुदेश ने दाऊद इब्राहिम को जान से मारने की कसम तक खा ली थी.

बताया जाता है कि साल 2021 में पाकिस्तान में बैठे दाऊद इब्राहिम और शकील ने मुंबई से जान मोहम्मद नाम के गैंगस्टर को अली बुदेश की हत्या करने के लिए बहरीन भेजा था. हालांकि, जान मोहम्मद, अली बुदेश की हत्या करने में नाकाम रहा था. लंबे समय से भारतीय एजेंसियों को अली बुदेश को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.

गौरतलब है कि अली बुदेश ने भारतीय एजेंसियों के कहने पर छोटा राजन और बबलू श्रीवास्तव के साथ मिलकर दाऊद इब्राहिम के कई करीबियों को ठिकाने लगाया था. अब जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अली बुदेश की बीमारी की वजह से बहरीन में मौत हो गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement