जिस मीटिंग में मौजूद थे ट्रंप, वहां पहुंचा कोरोना वायरस का मरीज

कोरोना वायरस से जुड़े इस खुलासे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे इस बारे में जरा भी चिंतित नहीं है. ट्रंप ने कहा कि उनका चुनाव अभियान कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद जारी रहेगा.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-पीटीआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

  • ट्रंप की सभा में मौजूद था कोरोना का मरीज
  • कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिला शख्स
  • डोनाल्ड ट्रंप बोले-चिंता की कोई बात नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस राजनीतिक कार्यक्रम में मौजूद थे, वहां एक ऐसा शख्स मौजूद था जिसका शरीर कोराना के वायरस से संक्रमित था. इस खबर की पुष्टि होते ही व्हाइट हाउस में हड़कंप मच गया है. हालांकि ट्रंप ने कहा है कि मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं है और मेरा शेड्यूल पहले के मुताबिक ही चलेगा.

Advertisement

ट्रंप के प्रोग्राम में कोरोना वायरस पॉजिटिव

कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कमेटी अमेरिका के कंजरवेटिव राजनेताओं का सबसे बड़ा जमावड़ा है. 26 से 29 फरवरी तक वॉशिंगटन के नजदीक इस संस्था का एक बड़ा कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी शामिल हुए थे.

न्यू जर्सी में चल रहा इलाज

कार्यक्रम के आयोजक अमेरिकन कंजरवेटिव यूनियन ने रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के हवाले से शनिवार को ट्वीट किया, 'ये संक्रमण कॉन्फ्रेंस से पहले का था, न्यू जर्सी के एक अस्पताल में इस व्यक्ति का टेस्ट हुआ था, और इसे पॉजिटिव पाया गया.' इस खुलासे के बाद मरीज को आम पब्लिक से अलग कर दिया गया है. अब ये शख्स न्यू जर्सी में डॉक्टरों की देख रेख में है.

पढ़ें- कोरोना वायरस का खौफ, राधे के बाद करण जौहर की तख्त भी रुकी

Advertisement

आयोजक ने अपने बयान में कहा गया है कि इस व्यक्ति का राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति से कोई संपर्क नहीं था और वह मुख्य सभागार में कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ.' हालांकि, यूनियन के चेयरमैन मैट श्कैल्प ने अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में संक्रमित व्यक्ति से बातचीत की थी और सम्मेलन के आखिरी दिन मंच पर ट्रंप से हाथ भी मिलाया था.

पढ़ें- पिछले 24 घंटों में अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, केरल के बाद चेन्नई में पॉजिटिव केस

ट्रंप बोले- कोई चिंता नहीं

इस खुलासे के बाद ट्रंप ने कहा कि वे इस बारे में जरा भी चिंतित नहीं है. पीटीआई के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि वे इस बारे में जरा भी चिंतित नहीं है. ट्रंप ने कहा कि उनका चुनाव अभियान कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement