ब्रिटिश PM कोरोना पॉजिटिव, मोदी बोले- आप फाइटर, चुनौती से पा लेंगे पार

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हजार 735 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 759 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी (फाइल फोटो- PTI) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी (फाइल फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

  • ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री और प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव
  • दुनिया में कोरोना से 25 हजार 336 से ज्यादा लोगों की मौत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बोरिस जॉनसन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

Advertisement

पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'डियर पीएम बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार कर लेंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ ब्रिटेन सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं.'

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, 'पिछले 24 घंटों में मुझमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखे और टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूं, लेकिन मैं सरकार का नेतृत्व लगातार करता रहूंगा और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संपर्क करूंगा. हम सब मिलकर इस वायरस को हराएंगे.'

बोरिस जॉनसन से पहले ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस और प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इन दोनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. डॉरिस ने खुद बयान जारी कर कहा था कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद डॉरिस ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

वहीं, बुधवार को क्लेरेंस हाउस ने घोषणा की थी कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है. 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. इस महामारी ने विश्वभर में 5 लाख 58 हजार 502 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 25 हजार 336 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हजार 735 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 759 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement