WHO ने वैक्सीन बनाने में जुटे भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड के मैन्युफैक्चरर्स के साथ चर्चा की

WHO साउथ-ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि साउथ-ईस्ट एशिया एक वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस है. उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए जल्द ही वैक्सीन विकसित करने की उम्मीद भी जताई.

Advertisement
कोरोना के लिए वैक्सीन विकसित करने में जुटी दुनिया (फोटो- PTI) कोरोना के लिए वैक्सीन विकसित करने में जुटी दुनिया (फोटो- PTI)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 लाख पार
  • कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे दुनिया के कई देश

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत समेत कई देशों ने लॉकडाउन कर रखा है. साथ ही कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन विकसित करने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि अभी तक किसी को इसमें कामयाबी नहीं मिली है.

Advertisement

इस सिलसिले में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन विकसित करने में जुटे भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड के मैन्युफैक्चरर्स के साथ बैठक की. साथ ही वैक्सीन विकसित करने में लगने वाले समय को लेकर चर्चा की. WHO जल्द से जल्द कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन तैयार करवाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है.

WHO साउथ-ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि साउथ-ईस्ट एशिया एक वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस है. अब इस महामारी से उबरने के लिए भी साउथ-ईस्ट एशिया को अहम भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए जल्द ही वैक्सीन विकसित करने की उम्मीद भी जताई.

पूनम खेत्रपाल ने कहा कि कोरोना के लिए वैक्सीन विकसित करने की पूरी दुनिया कोशिश कर रही है और अमेरिका व चीन जैसे देश इसकी अगुवाई कर रहे हैं. हालांकि साउथ-ईस्ट एशिया भी इसमें ज्यादा पीछे नहीं हैं. अभी 82 वैक्सीन प्री-क्लिनिकल इवैल्यूएशन स्टेज में हैं. माना जा रहा है कि कोरोना से निपटने के लिए जल्द ही वैक्सीन विकसित कर ली जाएगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामले भारत समेत विश्वभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 31 लाख 27 हजार 500 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से दो लाख 17 हजार 565 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस वैश्विक महामारी की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है, जहां 10 लाख 12 हजार 580 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 58 हजार 354 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से मौत के मामले में दूसरे नंबर पर इटली है, जहां 27 हजार 358 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement