पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस, नेशनल इमरजेंसी घोषित

पाकिस्तान सरकार ने दो पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद देश भर में इमरजेंसी का एलान किया है. सिंध और ब्लोचिस्तान में सारे शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
कोरोना वायरस की चपेट में पाकिस्तान कोरोना वायरस की चपेट में पाकिस्तान

हमजा आमिर

  • इस्लामाबाद,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

  • दोनों शख्स ईरान से जियारत कर लौटे हैं
  • देश भर में इमरजेंसी का एलान किया है

कोरोना वायरस (COVID-19) की मार से पाकिस्तान भी अछूता नहीं रहा है. देश की राजधानी इस्लामाबाद और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में कम से कम दो केस पॉजिटिव पाए गए हैं. पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों शख्स ईरान से जियारत कर लौटे हैं. वापस आने पर दोनों को पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉ. जफ़र मिर्जा ने भी इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

डॉ मिर्जा ने कहा, “मैं पाकिस्तान में कोरोनावायरस के पहले दो केस की पुष्टि करता हूं. दोनों मामलों में क्लीनिकल स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल्स के तहत देखभाल की जा रही है और दोनों लोगों की हालत स्थिर है.”

घातक वायरस से पॉजिटिव पाए गए पहले शख्स की पहचान सैयद मुहम्मद याहया जाफरी के तौर पर हुई है. कराची का रहने वाला 22 साल का जाफरी, ईरान में मश्हाद और तेहरान गया था. जाफरी बीते हफ्ते पाकिस्तान लौटा. उसमें वैसे ही लक्षण दिखे जैसे कि COVID-19 की वजह से होने वाली सांस की बीमारी में होते हैं.

सिंध के स्वास्थ्य मंत्री डॉ अजरा फजल पेछुहो के प्रवक्ता मीरान यूसुफ ने बताया, ‘जाफरी विमान से ईरान से कराची लौटा. जाफरी और उसके परिवार को कड़ी निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा जाफरी के साथ और भी जो सारे यात्री थे, उन सभी का निरीक्षण किया जा रहा है.’

Advertisement

इस्लामाबाद में जो दूसरा शख्स पॉजिटिव पाया गया वो गिलगित बाल्टिस्तान का रहने वाला है. ये शख्स भी ईरान से लौटने के बाद कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया.

और पढ़ें- दिल्ली हिंसाः शिव विहार का स्कूल बना था उपद्रवियों के लिए हमले का हेडक्वार्टर

‘नेशनल हेल्थ सर्विसेज, रेग्युलेशन एंड कोऑर्डिनेशन’ के एक अधिकारी ने बताया, “50 साल से ऊपर के इस मरीज का PIMS के आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज चल रहा है. कराची और इस्लामाबाद में दोनों पॉजिटिव मरीजों की हालत स्थिर है.”

पाकिस्तान सरकार ने दो पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद देश भर में इमरजेंसी का एलान किया है. सिंध और ब्लोचिस्तान में सारे शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

सरकार की ओर से लोगों को शांत और संयम बनाए रखने की अपील की है. देश के विभिन्न हिस्सों से संदिग्धों की संख्या बढ़ने की रिपोर्टों से स्थानीय लोग आशंकित हैं.

इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स ने मास्क और अन्य उपकरणों की अधिक कीमतें वसूल करना शुरू कर दिया है. सरकार और मेडिकल विशेषज्ञ लोगों को भयभीत नहीं होने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही समझाने की कोशिश की जा रही है कि कोरोनावायरस को फ्लू जैसी बीमारी की तरह लिया जाए और उसके जैसे ही सावधानियां बरती जाएं.

Advertisement

और पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर बोले जावेद अख्तर- संयोग से आरोपी का नाम ताहिर है

इसके अलावा साफ-सफाई, नियमित तौर पर साबुन से हाथ धोने, हाथ मिलाने से बचने की भी सलाह दी गई है. साथ ही फल-सब्जियां खाने, पानी अधिक पीने और समुचित नींद ले कर प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने की बात कही गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement