इंग्लैंड में कोरोना वायरस से एक और डॉक्टर की मौत, दिल्ली की रहने वाली थीं

इंग्लैंड दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शुमार है और अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से देश भर में 32,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

  • दिल्ली की रहने वाली डॉ. पूर्णिमा नायर का निधन
  • इंग्लैंड में कोरोना फ्रंटलाइनर डॉक्टर की 10वीं मौत
  • कोरोना प्रभावित देश में 32 हजार से ज्यादा मौत
खतरनाक कोरोना वायरस से लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद इंग्लैंड में भारतीय मूल की प्रतिष्ठित डॉक्टर की मौत हो गई. इंग्लैंड के उत्तर-पूर्व में प्रतिष्ठित भारतीय मूल की महिला डॉक्टर डॉ. पूर्णिमा नायर की मृत्यु हो गई है.

दिल्ली की रहने वाली 55 वर्षीया डॉ. पूर्णिमा नायर ने इंग्लैंड के काउंटी डरहम में बिशप ऑकलैंड के स्टेशन व्यू मेडिकल सेंटर में काम किया था. डॉ. नायर मूल रूप से केरल की रहने वाली थीं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लंबे संघर्ष के बाद मौत

कोरोना वायरस (COVID-19) के साथ लंबी लड़ाई के बाद स्टॉकटन-ऑन-टीज में नॉर्थ टीज हॉस्पिटल के यूनिवर्सिटी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

माना जा रहा है कि डॉ. पूर्णिमा नायर इंग्लैंड के चिकित्सा समुदाय की कोरोना वायरस की वजह से फ्रंटलाइन पर काम करते हुए मरने वाली 10वीं जनरल प्रैक्टिशनर (जीपी) हैं. इंग्लैंड दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शुमार है और अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से देश भर में 32,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें --- पीएम मोदी बोले- कोरोना के कारण बड़ी से बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हिल गई

मेडिकल सेंटर ने जारी एक संदेश में कहा कि मरीजों के बीच हमारी बहुत प्रिय और मूल्यवान सहकर्मी और दोस्त डॉ. पूर्णिमा नायर की मौत की घोषणा करने का बहुत अफसोस है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- इकॉनोमी-सिस्टम-डिमांड: आत्मनिर्भर भारत के लिए PM ने गिनाए देश के 5 पिलर

संदेश में आगे कहा गया कि डॉ. नायर का निधन कोरोना बीमारी की वजह से हुआ और अंत तक उन्होंने मजबूती के साथ इसका सामना किया. इस दुखद खबर से हम सभी निराश और परेशान हैं.

सोशल मीडिया पर शोक

सोशल मीडिया पर डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए दोस्तों, सहकर्मियों और अन्य लोगों की ओर से जनरल प्रैक्टिशनर (जीपी) कहा जा रहा है. वह कुछ दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहीं, लेकिन इस सप्ताह उनकी मौत हो गई.

स्थानीय बिशप ऑकलैंड के सांसद, डेहाना डेविसन ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'डॉ. नायर हमारे समुदाय की जानी-मानी और बेहद मूल्यवान सदस्य थीं, जिन्होंने स्टेशन व्यू मेडिकल सेंटर में एक डॉक्टर के रूप में सेवा की. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे. दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वना उनके दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ है.'

एक महिला ने अपनी मां की जान बचाने के लिए डॉक्टर नायर के योगदान को याद करते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस डॉ. नायर. निश्चित तौर पर एक बेहतरीन डॉक्टर. आपने 10 साल पहले मेरी मां की जान बचाई. मेरी मां के शेष जीवन देखने के लिए हमारा पूरा परिवार हमेशा आपका आभारी रहेगा. मैं बहुत दुखी हूं. आप जल्दी चली गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement