ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना ने मचाई तबाही, मौत का आंकड़ा 1 लाख पार, करीब 17 लाख संक्रमित
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए मरीजों में से इलाज के बाद 8 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि मेनलैंड चाइना में बुधवार को 8 अन्य कोविड-19 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि अन्य मरीजों का इलाज जारी है.
न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया के बीच जून से आवाजाही शुरू हो सकती है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. दोनों ही देशों ने कोरोना पर काबू पा लिया है, जिसके बाद आवाजाही को जून से खोला जा सकता है.
चीन जल्दी ही कई देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं शुरू कर सकता है. चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने कहा कि अब कोरोना पर कई देश काबू पा रहे हैं, जिसको देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को शुरू किया जा सकता है. बता दें कि करीब 3 महीनों से चीन से अंतरराष्ट्रीय सेवाएं बाधित हैं.
रूस और ब्राजील में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है. ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 12 हजार के करीब है. वहीं, 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार पार कर चुका है और करीब 4 हजार लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
पूरी दुनिया इन दिनों वैश्विक महामारी कोविड-19 का सामना कर रही है. हर किसी को बड़ी उम्मीदों से कोरोना से जंग के लिए वैक्सीन का इंतजार है लेकिन अभी तक किसी भी देश को इसमें कामयाबी हाथ नहीं लगी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में एक यूएस कंपनी ने कोरोना वायरस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है. अगर ये ट्रायल सफल हुआ तो जल्दी बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है.
स्पेन की सरकार ने कोरोना से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 दिन के आधिकारिक शोक का ऐलान किया है. इस दौरान देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. बता दें कि स्पेन में कोरोना से 27 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि 2 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
देश में कोरोना की ताबड़तोड़ रफ्तार जारी है. बीते 24 घंटे में 6 हजार 566 नए मामलों के साथ गुरुवार सुबह तक कोरोना मरीजों की तादाद अब 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है. बीते 24 घंटे में 194 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. देश में अब कोरोना के 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक कुल 4531 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनिया के महाशक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख से ज्यादा पहुंच गई है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,699,933 यानी करीब 17 लाख पहुंच गई है. अमेरिका में विशेषज्ञों को अनुमान था कि एक लाख लोगों की मौत एक जून तक हो सकती है लेकिन 5 दिन पहले ही अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोग जान गवा चुके हैं.