पत्रकार को किया बैन तो CNN ने ट्रंप और व्हाइट हाउस के खिलाफ किया केस

CNN ने US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वाइट हाउस के अधिकारियों के खिलाफ केस दायर किया है. इसमें कहा गया कि ट्रंप से बहस के बाद वाइट हाउस ने पत्रकार जिम अकोस्टा के प्रेस पास को निलंबित कर दिया था, जो उनके मौलिक अधिकारों का हनन है.

Advertisement
फोटो- रॉयटर्स फोटो- रॉयटर्स

राम कृष्ण

  • वॉशिंगटन,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन और मीडिया के बीच विवाद दिनोंदिन गहराता जा रहा है. अब अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन ने अपने पत्रकार जिम अकोस्टा पर पाबंदी लगाने के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ केस दायर किया है. यह केस वॉशिंगटन स्थित US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दाखिल किया गया है.

CNN ने ट्रंप और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दाखिल कर अपने चीफ व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकोस्टा पर लगी पाबंदी को फौरन हटाने की मांग की है. बता दें कि पिछले सप्ताह वाउट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद पत्रकार अकोस्टा का प्रेस पास निलंबित कर दिया था.

Advertisement

मंगलवार को सीएनएन ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के खिलाफ दायर केस में आरोप लगाया कि व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद रिपोर्टर जिम अकोस्टा के प्रेस दस्तावेज (press pass) निलंबित कर संविधान के तहत पत्रकार को मिले अधिकारों का हनन किया है.

CNN ने केस की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, 'इन दस्तावेजों को गलत तरीके से रद्द करना प्रेस की स्वतंत्रता के सीएनएन और अकोस्टा के प्रथम संशोधन अधिकार और नियत प्रक्रिया के पांचवें संशोधन अधिकार का उल्लंघन है.'

CNN ने बयान में कहा गया, 'हमने अदालत से व्हाइट हाउस के इस आदेश पर तत्काल रोक लगाने और जिम अकोस्टा का प्रेस पास लौटाने की अपील की है. हम इस प्रक्रिया के तहत स्थायी राहत मांगेंगे. अगर चुनौती नहीं दी जाती, तो वाइट हाउस की कार्रवाई से निर्वाचित अधिकारियों की कवरेज करने वाले किसी पत्रकार के लिए घातक प्रभाव होते हैं.'

Advertisement

वाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट एसोसिएशन ने सीएनएन के केस का स्वागत किया और कहा कि व्हाइट हाउस परिसर तक पहुंच को रोकना घटनाओं पर अनुचित प्रतिक्रिया के बराबर है. एसोसिएशन ने कहा, 'हम ट्रंप प्रशासन से फैसला पलटने और सीएनएन के संवाददाता की पूर्ण बहाली की लगातार अपील करते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement