येरूशलम तनाव के बीच हुई बेथलेहम शहर में क्रिसमस की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 6 दिसंबर को यह विवादित घोषणा की गई. इसके बाद इजरायली कब्जे वाले पश्चिमी तट के शहर बेथलेहम समेत अन्य स्थानों पर प्रदर्शन और संघर्ष की घटनाएं हुई थी.

Advertisement
क्रिसमस क्रिसमस

केशवानंद धर दुबे

  • बेथलेहम,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

अमेरिका की ओर से येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के बाद व्याप्त तनाव के बीच बेथलेहम शहर में क्रिसमस की तैयारियां की गई. इजरायल के पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि तनाव के चलते क्रिसमस की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ा.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 6 दिसंबर को यह विवादित घोषणा की गई. इसके बाद इजरायली कब्जे वाले पश्चिमी तट के शहर बेथलेहम समेत अन्य स्थानों पर प्रदर्शन और संघर्ष की घटनाएं हुई थी.

Advertisement

तनाव के कारण दिखाई दिए बहुत कम लोग

बेथलेहम में इन दिनों आमतौर पर सैलानियों का जमावड़ा रहता है. लेकिन फिलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजरायली सेना के बीच संघर्ष की घटनाओं के कारण इस बार यहां बहुत कम लोग दिखाई दे रहे है.

लोगों ने टाली बेथलेहम की यात्रा

आर्कबिशप पियरबाटिस्टा पिजाबल्ला ने बताया कि ट्रंप की घोषणा और इसके बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर दर्जनों लोगों के समूहों ने बेथलेहम की यात्रा करने की अपनी योजना को टाल दिया.

क्रिसमस पर नहीं पड़ा कोई असर

येरूशलम में कैथोलिक गिरजाघर के शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'वास्तव में इसने येरूशलम के आसपास तनाव पैदा किया. इससे क्रिसमस से लोगों का ध्यान हटाया गया.' वहीं दूसरी ओर इजरायल के पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि क्रिसमस की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ा. वह पिछले साल की तुलना में इस साल ईसाई तीर्थयात्रियों की संख्या में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement