न्यूजीलैंड मस्जिद हमला: 51 लोगों की हत्या करने वाले ने तीन बार की थी भारत यात्रा

भारतीय जांच एजेंसियों के मुताबिक ब्रेंटन टैरंट, 21 नवंबर 2015 से लेकर 18 फरवरी, 2016 के बीच लगातार भारत में घूमता रहा है.

Advertisement
मार्च 2019 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक हमलावर ने दो मस्जिदों पर हमला किया था. मार्च 2019 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक हमलावर ने दो मस्जिदों पर हमला किया था.

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • गोवा, मुंबई और जयपुर जैसे शहरों में घूमने आया था हमलावर
  • हमले के तार भारत से जुड़े हुए हैं, इसके सबूत नहीं मिले

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 15 मार्च 2020 के दिन एक आदमी ने धड़ाधड़ गोलियां चलाकर 51 लोगों की हत्या कर दी थी. उसका नाम था ब्रेंटन टैरंट. ब्रेंटन टैरंट ने दो मस्जिदों पर हमला किया था. इस घटना में 5 भारतीयों की भी जान चली गई थी. जांच में पता चला है कि बंदूक से मस्जिदों पर हमला करने वाला ब्रेंटन टैरंट तीन बार भारत आया था. साल 2015-16 के बीच ब्रेंटन भारत में 7 से 8 जगहों पर पहुंचा था, जिसमें गोवा, मुंबई और जयपुर जैसे बड़े शहर शामिल हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड की जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के साथ ही भारतीय जांच एजेंसियों ने टैरंट की भारत से जुड़ी यात्राओं पर एक जांच रिपोर्ट जारी की है. भारतीय जांच एजेंसियों के मुताबिक़ टैरंट 21 नवंबर, 2015 से लेकर 18 फरवरी, 2016 के बीच लगातार भारत में घूमता रहा है.

देखें- आजतक LIVE TV

सूत्रों के मुताबित टैरंट अधिकतर दक्षिण भारतीय राज्यों में ही रुका है. अधिकतर समय उसने गोवा में बिताया. इसके अलावा वो कुछ दिन मुंबई में भी रुका है. केवल एक उत्तर भारतीय राज्य में टैरंट रुका, वह है राजस्थान. जांच रिपोर्ट के अनुसार, जांच एजेंसियों को अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले हैं जिससे माना जा सके कि उसने यहां भी कुछ एक्टिविटीज की होंगी. न ही क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर हुए हमले का भारत से कोई कनेक्शन मालूम पड़ता है.

Advertisement

न्यूजीलैंड की जांच एजेंसियों के अनुसार हमला करने से पहले ब्रेंटन ने दुनियाभर के देशों की यात्रा की थी. उसने मुस्लिम देशों जैसे UAE, पाकिस्तान की भी यात्रा की थी. साल 2015 के अप्रैल महीने से लेकर साल 2017 के अगस्त महीने तक वह अलग-अलग देशों में घूमा, अधिकतर अकेला ही गया सिवाय कोरिया यात्रा के, जहां वह अपने ग्रुप के साथ गया था. चीन, जापान, रूस और दक्षिण कोरिया ऐसे देश रहे जहां वह एक से अधिक महीने तक ठहरा था.

भारत में वह अधिकतर सस्ती जगहों पर ठहरा, जहां अक्सर हर रोज घूमने वाले ट्रेवलर रुका करते हैं. सूत्रों के मुताबिक उसकी बातचीत केवल लोकल लोगों से ही हुई जो लोकल बिजनेस, एडवेंचर और ट्रेवलिंग से जुड़े हुए हैं. कुल मिलाकर भारत यात्रा के दौरान उसने किसी प्रकार की साजिश रची होगी ऐसे सबूत अभी तक नहीं मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement