चीन : 2 बुलेट ट्रेनों ने पहली बार विपरीत दिशा से एक-दूसरे को पार किया

चीन में शुक्रवार को पहली बार एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब दो बुलेट ट्रेनों ने रिकॉर्ड उच्च गति से समानांतर पटरियों पर विपरीत दिशा से एक-दूसरे को पार किया.

Advertisement

सबा नाज़ / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

चीन में शुक्रवार को पहली बार एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब दो बुलेट ट्रेनों ने रिकॉर्ड उच्च गति से समानांतर पटरियों पर विपरीत दिशा से एक-दूसरे को पार किया.

गोल्डन फीनिक्स और डॉल्फिन ब्लू नामक ये दो ट्रेनें 420 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुबह लगभग 11.20 बजे पूर्वी मध्य हेनान प्रांत के झेंगझू और पूर्वी जियांग्शू प्रांत के शूझू के बीच पटरियों से गुजरीं.

Advertisement

चीन रेलवे कॉर्पोरेशन के तकनीकी प्रबंधन विभाग के प्रमुख झू ली ने कहा कि इतनी तेज गति से यात्रा करने वाली गाड़ियों के लिए यह पहला विश्व रिकॉर्ड है. झोउ ने कहा कि स्वदेशी ट्रेनों का उपयोग करने वाले चीन के लिए यह उपलब्धि प्रदर्शित करती है कि उच्च रफ्तार रेलगाड़ियों की प्रमुख प्रौद्योगिकी में उसे पूरी तरह से महारत हासिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement