कनाडा के बाद चीन के आसमान में दिखी संदिग्ध वस्तु, उड़ाने के आदेश

चीन के आसमान में संदिग्ध चीज उड़ती देखी गई है. वो क्या है, अभी तक स्पष्ट नहीं, लेकिन प्रशासन ने उसे तुरंत उड़ाने के आदेश दे दिए हैं. इससे पहले कनाडा के एयरस्पेस में भी एक संदिग्ध वस्तु उड़ती देखी गई थी जिसे मार गिराया गया.

Advertisement
चीन के आसमान में दिखी संदिग्ध वस्तु (AFP) चीन के आसमान में दिखी संदिग्ध वस्तु (AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

चीन के किंगदाओ इलाके में आसमान में एक संदिग्ध वस्तु उड़ती देखी गई है. उस अज्ञात वस्तु की वजह से चीनी अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. अभी तक ये साफ नहीं है कि वो वस्तु है क्या, लेकिन चीन की तरफ से उसे गिराने का आदेश दे दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय मछुआरों की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि आसमान में कुछ संदिग्ध उड़ता दिखा है. उसके बाद ही प्रशासन एक्शन में आया और अब इसे गिराने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

अब चीन में ये अज्ञात वस्तु उस समय देखी गई है जब कुछ दिन पहले ही कनाडा के एयरस्पेस में एक संदिग्ध वस्तु को अमेरिकी वायुसेना ने मार गिराया था. असल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने फोन पर बात की थी और उसके बाद ही ये बड़ा फैसला लिया गया. इससे पहले अमेरिका ने भी चीन के एक जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था. उस गुब्बारे को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला. उसी कड़ी में अब जब चीन में ये संदिग्ध चीज उड़ती दिखी है, कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. अभी तक चीन की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन लगातार आसमान में दिख रहीं ये अज्ञात वस्तुएं सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं.

Advertisement

जब अमेरिका में चीन का जासूसी गुब्बारा देखा गया था, तब राष्ट्रपति बाइडेन ने सुरक्षा को खतरा बताते हुए उसे तुरंत गिराने का आदेश दिया था. उस बारे में बाइडेन ने कहा था कि मेरा हमेशा से ही ये मानना था कि उस बैलून को नीचे गिराना है. हमारी तरफ से चीन को भी स्पष्ट कर दिया गया था कि उस गुब्बारे को गिराना पड़ेगा. वे हमारा स्टैंड समझते हैं. हम पीछे नहीं हटने वाले थे. हमने सही कदम उठाया था, यहां पर ये सवाल नहीं उठता कि रिश्ते कमजोर हुए कि मजबूत.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement