चीन के OBOR के जवाब में अमेरिका का 60 अरब डॉलर का प्लान, ट्रंप की हरी झंडी

'वन बेल्ट वन रोड' पहल के द्वारा चीन के एशि‍या और अफ्रीका में बढ़ते प्रभाव से चि‍ंतित अमेरिका ने भी अब ऐसी एक योजना तैयार की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने एश‍िया और अफ्रीकी देशों में बुनियादी ढांचे पर 60 अरब डॉलर तक लोन देने के प्लान को हरी झंडी दिखा दी है.

Advertisement
चीन ने ओबीओआर के तहत कई देशों के बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट को लोन दिया है (फोटो: रायटर्स) चीन ने ओबीओआर के तहत कई देशों के बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट को लोन दिया है (फोटो: रायटर्स)

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

एशिया और अफ्रीका में चीन के असर को कम करने के लिए अमेरिका ने लगता है कमर कस ली है. चीन के 'वन बेल्ट वन रोड' (OBOR) के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 अरब डॉलर के ऐसे प्लान को हरी झंडी दिखा दी है, जिसके तहत एशिया, अफ्रीका और अमेरिका में बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य के लिए आर्थिक सहायता में बढ़त की जाएगी.

Advertisement

नई एजेंसी बनेगी

ट्रंप ने पिछले हफ्ते एक ऐसे बिल पर दस्तखत किए हैं, जिसके द्वारा एक नई विदेशी आर्थिक सहायता एजेंसी 'द यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प' का गठन किया जाएगा. यह एजेंसी विका‍सशील देशों में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कारोबार करने की इच्छुक कंपनियों को कुल 60 अरब डॉलर के लोन, लोन गारंटी और बीमा प्रदान करेगी.

ट्रंप के विचारों का यू-टर्न

गौरतलब है कि ट्रंप के इस कदम को उनकी पूर्व घोषित नीतियों से पूरी तरह से उलट बताया जा रहा है. उन्होंने 2015 में अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान विदेश को मदद देने के कदमों की कठोर आलोचना की थी. राष्ट्रपति बनने के बाद ही उन्होंने विदेशी सहायता में 3 अरब डॉलर की कटौती कर दी थी.

असल में, खासकर एशिया और अफ्रीका में चीन की बढ़ती आर्थिक, तकनीकी और राजनीतिक प्रभुत्व को लेकर ट्रंप अब परेशान दिख रहे हैं. चीन ने एशिया, पूर्वी योरोप और अफ्रीका में बड़े प्रोजेक्ट के वित्तपोषण के लिए पांच साल की मेहतन के बाद एक व्यापक योजना तैयार की है. चीन के बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव (BRI) या वन बेल्ट वन रोड इनिशिएटिव (OBOR) के तहत 100 से ज्यादा देशों में बुनियादी ढांचा निर्माण में 1 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज देने का लक्ष्य है.

Advertisement

अमेरिका और चीन के बीच एक तरह का ट्रेड वार भी चल रहा है. ट्रंप प्रशासन ने हाल के दिनों में चीनी माल पर 250 अरब डॉलर का टैरिफ थोप दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement