चीन: बीवी से झगड़े के बाद स्कूली बच्चों पर चढ़ा दी कार, 5 की मौत, 19 घायल

चीन में एक व्यक्ति ने स्कूली बच्चों पर कार चढ़ा दी. इस घटना में 5 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

चीन में एक व्यक्ति ने बीवी से झगड़े के बाद स्कूली बच्चों पर कार चढ़ा दी. इस घटना में 5 बच्चों की मौत हो गई और 16 बच्चों समेत 19 लोग घायल हो गए. यह घटना गुरुवार की है.

घायलों में 2 टीचर और एक राहगीर भी शामिल हैं. घायलों में 3 की हालत गंभीर है. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि हमलावर चालक लियोनिंग प्रांत का निवासी है. अपनी पत्नी से झगड़े की वजह से वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रहा था, लेकिन अचानक से उसने अपनी कार स्कूली बच्चों पर चढ़ा दी.

Advertisement

शिन्हुआ ने बताया कि हुलुदाओ शहर में कार से जा रहे आरोपी ने बच्चों को अचानक से निशाना बनाया. इसने कहा कि चालक ने अचानक से कार को विपरीत दिशा में मोड़ा और इसे सड़क पार कर रहे स्कूली बच्चों पर चढ़ा दिया. यह घटना एक प्राथमिक विद्यालय के पास हुई.

जियानचांग काउंटी पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया. इससे पहले अप्रैल में भी एक चाकूधारी हमलावर ने माध्यमिक विद्यालय के 9 छात्रों की हत्या कर दी थी और कम से कम 10 अन्य को घायल कर दिया था.

बाद में हमलावर को मौत की सजा दी गई थी. उसने पुलिस को बताया था कि वह बदला लेना चाहता था क्योंकि स्कूली दिनों में उसे तंग किया जाता था. चीन में हाल के दशकों में अमीर-गरीब के बीच तेजी से बढ़ती खाई के चलते हिंसा में वृद्धि हुई है. अध्ययनों में कहा गया है कि ऐसी घटनाएं लोगों में मानसिक विकार के चलते हो रही हैं. इनमें से कुछ मानसिक विकार तनाव और तेजी से बदलती जीवनशैली से जुड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement