मध्य अमेरिका में डेंगू के 1 लाख 27 हजार मामले सामने आए हैं, जिसमें अभी तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने बुधवार को कहा कि मध्य अमेरिका को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आठ अगस्त तक मच्छर से होने वाली बीमारी से लगभग 1 लाख 27 हजार मामलों में कम से कम 124 लोगों की मौत हुई है.
बता दें भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. लगातार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच चुकी है.
इनमें ज्यादातर 173 मरीज देहरादून के रहने वाले हैं तो वहीं 8 मरीज राज्य के दूसरे इलाकों से इलाज के लिए देहरादून आए हैं. मानसून आते ही डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं और अब मरीजों का आंकड़ा 181 पर पहुंच गया है. इससे लगातार स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है.
वहीं दिल्ली में भी मॉनसून के दस्तक देते ही मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए एमसीडी ने भी कमर कस ली है. दिल्ली की नॉर्थ एमसीडी डेंगू और मच्छरों के लार्वा को खाने वाली गम्बूजिया मछली लेकर आई है. इन 10,000 मछलियों को दिल्ली के अलग अलग जलाशयों में छोड़ा गया.यही नही नॉर्थ एमसीडी ने इसके लिए करीब 100 से ज्यादा ऐसी जगहों की लिस्ट बनाई है जहां पर इन मछलियों की ब्रीडिंग की जाएगी.
aajtak.in