जेल में मोबाइल की स्‍मगलिंग करते हुए पकड़ी गई बिल्‍ली

रूस के कैदी जेल के सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन की खातिर घूस देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्‍होंने एक बिल्‍ली को अपने इस जुर्म में सहभागी बनाया है.

Advertisement
Cat detained at Russian prison Cat detained at Russian prison

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • मास्‍को,
  • 04 जून 2013,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

रूस के कैदी जेल के सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन की खातिर घूस देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्‍होंने एक बिल्‍ली को अपने इस जुर्म में सहभागी बनाया है.

उत्तरी रूस की एक जेल में गश्‍त दे रहे सुरक्षाकर्मियों ने दीवार पर एक बिल्‍ली देखी. बिल्‍ली कुछ लेकर जा रही थी. नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि बिल्‍ली के पेट में टेप से मोबाइल फोन चिपकाए गए थे.

Advertisement

फेडरल प्रिजन सर्विस ने बताया कि यह घटना उत्तरपूर्व मास्‍को के कोमी प्रोविंस के सिकितकार शहर की है. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि बिल्‍ली कैसे कैदियों तक मोबाइल फोन गिराने वाली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement