बस सीख लो French, आसानी से मिलेगा कनाडा का PR, जॉब के भी ढेरों ऑप्शन्स

कनाडा सरकार फ्रेंच-स्पीकिंग प्रोफेशनल्स को प्राथमिकता दे रही है और उन्हें Express Entry और Provincial Nominee Programs में आसानी से जगह मिल रही है. वहीं कंपनियों में भी ऐसे केंडिडेट्स के लिए ढेरों जॉब्स हैं.

Advertisement
Express Entry for French-speaking skilled workers (Photo-AI) Express Entry for French-speaking skilled workers (Photo-AI)

हुमरा असद

  • टोरोंटो,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

कनाडा तेजी से फ्रेंच-स्पीकिंग नए आप्रवासियों को बढ़ावा दे रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि अंग्रेज़ी के साथ फ्रेंच जानने वाले प्रोफेशनल्स को PR (परमानेंट रेजिडेंस) दिया जाए और जॉब्स में शामिल किया जाए. यही वजह है कि आज फ़्रेंच भाषा कनाडा में करियर और PR दोनों के लिए सबसे बड़ा गेम-चेंजर बन चुकी है.

कनाडा ने अगले कुछ सालों में आर्थिक और जनसंख्या संतुलन बनाए रखने के लिए फ्रैंकोफोन इमिग्रेशन पर फोकस बढ़ाया है. देश चाहता है कि Ontario, Alberta और BC जैसे प्रांतों में भी फ्रेंच बोलने वाली आबादी बढ़े. स्कूलों, हेल्थकेयर, लीगल सर्विसेज और सरकारी दफ्तरों में फ्रेंच स्टाफ की कमी पूरी हो और प्रोफेशनल सेक्टर में bilingual (English+French) टैलेंट बढ़े इसीलिए फ्रेंच बोलने वाले लोगों को एक्सप्रेस एंट्री में एक्स्ट्रा CRS पॉइंट्स, PNP में फास्ट ट्रैक और कई स्ट्रीम्स में डायरेक्ट ITA (PR के लिए Invitation to Apply) तक दिया जाता है.

Advertisement

फ्रेंच सीखने के फायदे

  • फेंच भाषा जानने वाले लोगों को CRS में 50–74 तक बोनस पॉइंट्स मिलते हैं, जिससे PR पाने के चांस डबल तक हो जाते हैं.
  • वहीं, कनाडा French-Speaking Skilled Worker के लिए अगल से ड्रॉ निकालता है, जिसमें आसानी से चयन हो जाता है.
  • फ्रेंच जानने पर जॉब की संभावनाएं भी डबल हो जाती हैं. हर सेक्टर में फ्रेंच स्पीकिंग लोगों की अलग से वेकेंसी होती है.
  • सरकारी जॉब्स, स्कूल/कॉलेज में एडुकेशन सेक्टर, हेल्थकेयर, बैंक्स और कस्टमर सर्विस, लीगल, काउंसलिंग और कम्युनिकेशन, बड़ी कंपनियों में bilingual candidates की सैलरी भी ज्यादा होती है.
  • अंग्रेज़ी में कमी होने पर भी फ्रेंट स्ट्रॉन्ग हो तो PR और नौकरी दोनों आसान हो जाते हैं.

किन प्रांतों में सबसे ज्यादा फायदा?

  • Quebec – फ्रेंच प्राथमिक भाषा, PR सिस्टम अलग और आसान
  • Ontario (Ontario Immigrant Nominee Program) – हर साल हजारों जगह सिर्फ फ्रेंच स्पीकर्स के लिए वेकेंसी निकलती है
  • New Brunswick – आधिकारिक रूप से bilingual प्रांत
  • Manitoba, Alberta, BC – फ्रेंच की डिमांड अब बढ़ रही है.

कितनी फ्रेंच सीखना जरूरी?

Advertisement

PR के पॉइंट्स पाने के लिए TEF Canada exam में CLB 7–10 के स्कोर काफी होते हैं. यह आमतौर पर 6–12 महीनों में प्रेक्टिस से हासिल किया जा सकता है.

अगर आप कनाडा में PR पाना चाहते हैं और अच्छा पैकेज कमाना चाहते हैं, तो फ्रें, सीखना साल 2025–26 में सबसे स्ट्रैटेजिक मूव माना जा रहा है. ये एक ऐसी स्किल है जो ना सिर्फ PR आसान बनाती है बल्कि आपको कनाडा की जॉब मार्केट में VIP केटेगरी में खड़ा कर देती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement