अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में चर्च में गोलीबारी (California church shooting) की घटना हुई है. चर्च में हुई गोलीबारी में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
मरने वालों में 3 बच्चे शामिल हैं. बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार देर शाम अचानक द चर्च इन सैक्रामेंटो में एक बंदूकधारी घुस गया और फायरिंग शुरू कर दी. चर्च में फायरिंग शुरू होते ही वहां पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई.
चर्च में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य इमरजेंसी सर्विस मौके पर पहुंची और एक्शन लिया. फिलहाल पुलिस बंदूकधारी की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस ने गोलीबारी की घटना में 3 बच्चे सहित 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, कैफिफोर्निया के फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चर्च में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार शाम को आम दिन की तरह लोग चर्च में प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान एक बंदूकधारी चर्च में घुस गया और गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, कैलिफोर्निया में पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाएं सैक्रामेंटो के पास एक चर्च में सामूहिक गोलीबारी का जवाब दिया.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
कैलिफोर्निया में गोलीबारी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कैलिफोर्निया में जगह-जगह पर गोलीबारी की घटना सामने आती रही है. इससे पहले कैलिफोर्निया के कई जगहों अज्ञात हमलावरों को पुलिस ढेर कर चुकी है. इससे पहले 2017 में टेक्सस के एक चर्च में हुई गोलीबारी में 25 लोग मारे गए थे.
aajtak.in