गर्लफ्रेंड ने किया इतनी जोर से किस, फट गया बॉयफ्रेंड के कान का पर्दा, फिर...

चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को अपनी प्रेमिका को 'किस' करना भारी पड़ गया. प्रेमिका ने इतनी जोर से चुंबन किया कि प्रेमी के कान पर्दे ही फट गए. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

चीन में एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड को किस करना इतना महंगा साबित हुआ कि उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ गया. जी, हां युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ करीब 10 मिनट तक किस किया. दोनों के बीच किसिंग इतनी इंटेंस हो गई कि करते-करते युवक के कान का पर्दा ही फट गया. तुरंत युवक को अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

दरअसल, चीन में 22 अगस्त को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाइनीज वैलेंटाइन के मौके पर चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में वेस्ट लेक पर कपल सेलिब्रेट करने पहुंचा था. इस दौरान दोनों ने जब एक दूसरे को जोर से किस किया तो युवक के कान में कुछ अजीब सी आवाज आई, जिसके बाद उसके सुनने की क्षमता बिल्कुल खत्म हो गई. अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसके कान का पर्दा ही फट गया है. 

कैसे पैदा हुई ये कंडीशन ?

युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर का मानना है कि इसकी रिकवरी में 2 महीने का समय लग सकता है. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, किस करते समय कई बार ऐसी कंडीशन हो सकती है.

दरअसल, जब गहनता के साथ किस करते हैं तो कान के अंदर हवा के दबाव में तेजी से बदलाव हो सकता है. ऐसे में जब एक पार्टनर गहरी सांस लेता है तो उससे असंतुलन पैदा हो सकता है, जिसका असर कान पर सीधा पड़ता है और कान के पर्दा भी फट सकता है.

Advertisement

चीन में पहले भी आया ऐसा अजीब मामला

हालांकि, चीन में यह पहला मामला नहीं है. हाल ही में एक ऐसा ही केस चीन के दक्षिणी हिस्से से भी सामने आया था. उस समय कमरे में बैठकर एक कपल टीवी देख रहा था, तभी उन्हें कान में कुछ महसूस हुआ. बाद में पता चला कि उनके कान के पर्दे फट गए हैं. इस घटना ने सभी को चौंका दिया था.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सिर्फ किसिंग के दौरान ही नहीं बल्कि अचानक कान के पर्दे फटने के और भी कई कारण हो सकते हैं. इन कारणों में स्काई या वॉटर डाइविंग, फ्लाइंग, लड़ाई-झगड़ा और सड़क दुर्घटना भी हो शामिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement