'तुम्‍हें नौकरी से निकाला जाता है' सुनते ही कर्मचारी ने फूंक डाला सुपरस्‍टोर, हुआ अरेस्ट

क्‍या बॉस की बात से कोई इतना भड़क सकता है कि वह जहां काम कर रहा हो, उसी जगह को आग लगा दे. लेकिन ये वाक्‍या हुआ रूस में, जहां एक बॉस ने कर्मचारी को पहले डांटा फिर उसे नौकरी से निकाला. इसके बाद तो कर्मचारी भी भड़क गया और उसने सुपर स्‍टोर को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
Russia Tomsk Fire Russia Tomsk Fire

aajtak.in

  • मास्‍को ,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • रूस में सनकी कर्मचारी ने लगाई स्‍टोर में आग
  • बॉस ने लगाई थी लताड़, पुलिस ने दबोचा आरोपी

'तुम्‍हें नौकरी से निकाला जाता है' .....बस ये सुनने के बाद दुकान में काम करने वाला कर्मचारी भड़क गया. उसने सुपरस्‍टोर में आग लगा दी. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई.  

दरसअल, इस कर्मचारी की खता बस इतनी थी कि उसने प्राइस टैग बदल दिए थे. जिसके बाद उसका बॉस इस कर्मचारी पर भड़क गया, फिर जो हुआ उसके बाद तो बॉस भी सिर पकड़कर बैठ गया.  ये पूरा मामला 21 दिसंबर को रूस (Russia) के टोमस्‍क (Tomsk) में सामने आया है.  

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान अलेक्जेंडर श्नाइडर (Alexander Schnaider) के रूप में हुई है. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जहां वह आग लगाकर बाहर जाता हुआ भी दिख रहा है. इसके बाद आरोपी अलेक्‍जेंडर को पुलिस ने दबोच लिया है.  जो रिपोर्ट आई हैं, उसके अनुसार, अलेक्‍जेंडर स्‍टोर के अंदर मौजूद सामान का प्राइस टैग बदल रहा था. इस पर उसके मैनेजर ने उसे फटकार लगा दी. इसके बाद वह गुस्‍से में आ गया और स्‍टोर में मौजूद पटाखों में आग लगाई और उस पर एल्‍कोहल छिड़‍क दिया. इसके बाद वह स्‍टोर से रफूचक्‍कर हो गया. 

काम को लेकर था कन्‍फ्यूज 
पुलिस के हवाले से जो जानकारी आई है, उसके अनुसार कर्मचारी का काम प्राइज टैग को बदलना था, लेकिन वह अपने काम को लेकर कन्‍फ्यूज था. वह हर सामान को इधर से उधर रख देता था. उसका मैनेजर उसे लगातार उसके काम पर उसे हर दिन टोकता था. उसकी आलोचना करता था. घटना वाले दिन भी मैनेजर ने जब उसे डाटा तो उसने स्‍टोर को आग के हवाले कर दिया. 

Advertisement

200 से ज्‍यादा लोग थे मौजूद 
जब ये हादसा हुआ तो स्‍टोर के अंदर करीब 200 लोग मौजूद थे. जिनको बचाव दल ने बाहर निकाला. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement