ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर को तलाक दे दिया है. अब वे अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी करेंगे, जिन्होंने पिछले महीने बेटे को जन्म दिया. इसी के साथ 250 साल के इतिहास में जॉनसन पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए तलाक दिया है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने भारतीय मूल की पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर से तलाक लिया था जिसे मंजूर भी कर लिया गया है.
इस साल फरवरी में तलाक की अर्जी दाखिल की गई थी. 55 साल के बोरिस जॉनसन ने अर्जी देने के बाद अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी करने का फैसला किया. 32 साल की साइमंड्स पिछले साल जुलाई महीने में जॉनसन के साथ डाउनिंग स्ट्रीट में आई थीं. अभी हाल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है. व्हीलर ने फरवरी में तलाक के लिए आवेदन किया था, जो 29 अप्रैल को विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन के जन्म से पहले मंजूर भी हो गया.
ये भी पढ़ें: डाउनिंग स्ट्रीट लौटे ब्रिटेन के पीएम जॉनसन, लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था दो बड़े सवाल
प्रधानमंत्री जॉनसन और उनकी पत्नी मरीना व्हीलर के बीच फरवरी में लंदन स्थित सेंट्रल फैमिली कोर्ट में पैसे के बंटवारे का समझौता हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद था जिसे बाद में सुलझा लिया गया. बता दें, बोरिस जॉनसन और मरीना व्हीलर ने 1993 में शादी की थी और उनसे चार बच्चे हैं- लारा लेटिस (26), मिलो आर्थर (24), कैसिया पीचेस (22), और थियोडोर अपोलो (20). दोनों ने 2018 में तलाक लेने का फैसला किया था. जॉनसन की पांचवीं संतान स्टेफनी है, जो 2009 में कला सलाहकार हेलेन मैकिनट्रे से पैदा हुई थी.(एजेंसी से इनपुट)
ये भी पढ़ें: फाइटर बनकर लौटे बोरिस जॉनसन, अब देश में कोरोना के खिलाफ जंग
aajtak.in