बोरिस जॉनसन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने वाले हैं, इसके अलावा वे क्वीन एलिजाबेथ-द्वितीय से भी फोन पर बात करेंगे. हालांकि 55 साल के बोरिस जॉनसन अभी आधिकारिक रूप से कामकाज नहीं संभालेंगे.
कोरोना वायरस पर ले रहे हैं जंग
प्रधानमंत्री के दफ्तर के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस पर वो लगातार अपडेट ले रहे हैं, उन्होंने फर्स्ट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट डोमिनिक राब और अपने टीम के सीनियर सदस्यों से बात की है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को फायरिंग में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए शोक संदेश भेजा. बोरिस जॉनसन अब अमेरिका के राष्ट्रपति से बात करने वाले हैं. प्रधानमंत्री आवास से यह भी स्पष्ट किया गया कि वे अभी आराम ही करेंगे और औपचारिक रूप से कोई काम नहीं करेंगे. डोमिनिक राब अभी भी उनके डिप्टी के तौर पर काम करते रहेंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पीएम आवास में ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ
पिछले सप्ताह लंदन के सैंट थॉमस अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बोरिस जॉनसन बकिंघमशायर स्थित अपने प्रधानमंत्री आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक समय उनकी हालत बिगड़ गई थी और उन्हें आईसीयू में ले जाना पड़ा था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए ट्वीट किया था.
एलिजाबेथ द्वितीय से करेंगे संवाद
ब्रिटेन में ये रवायत है कि वहां के प्रधानमंत्री हर सप्ताह राजपरिवार से मुलाकात करते हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से ये परंपरा अब फोन के जरिए निभाई जा रही है, इसलिए बोरिस जॉनसन तीन सप्ताह के बाद अब फोन से उनसे बात करेंगे.
aajtak.in