ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन डाउनिंग स्ट्रीट में पहुंच चुके हैं. मंदी, लॉकडाउन से निकलने की रणनीति, PPE किट्स की किल्लत और देश में मौत का आंकड़ा 20,000 से पार पहुंचने जैसे मुद्दे उनके लिए बड़ी चुनौती हैं.
पिछले तीन हफ्तों से कार्रवाई से बाहर रहे पीएम जॉनसन का सोमवार को कोरोनोवायरस "युद्ध कैबिनेट" की बैठक करना निर्धारित है. इसके बाद व्यस्त कार्यक्रम होगा. कोरोनोवायरस से निपटने की आगे की रणनीति और अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने जैसे अहम सवाल सामने हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि जॉनसन शाम को डाउनिंग स्ट्रीट प्रेस ब्रीफिंग को लीड करेंगे या नहीं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जॉनसन Covid-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 26 मार्च को सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे. उन्हें रविवार, 5 अप्रैल की शाम को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उन्होंने तीन दिन आईसीयू में भी बिताए. जॉनसन को 12 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई थी. तब से जॉनसन स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. इस पूरी अवधि में विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कार्यवाहक पीएम के तौर पर काम संभाला.पीएम जॉनसन को आखिरी बार एक वीडियो संदेश में देखा गया था. इसमें उन्होंने सेंट थॉमस अस्पताल को, विशेष रूप से दो इमिग्रेंट नर्सों का शुक्रिया जताया. जॉनसन ने संदेश में ये भी कहा कि उनकी हालत कैसी भी हो सकती थी.
बताया जाता है कि पीएम जॉनसन ने पिछले हफ्ते क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से बात की थी. साथ ही वो अपनी कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्यों- चांसलर ऋषि सनक और विदेश मंत्री डॉमिनिक राब से भी मिले थे. संभावना है कि पीएम जॉनसन विभिन्न विभागों के प्रमुखों से ताजा स्थिति की जानकारी लेने के लिए ‘वन टू वन’ बातचीत करेंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
जिन सवालों से पीएम जॉनसन को तत्काल निपटना है, उनकी सूची में सबसे ऊपर लॉकडाउन एग्जिट रणनीति है. कुछ लोग और पार्टियां सरकार पर इस संबंध में खुलासा करने के लिए दबाव बना रही हैं. पीएम की अनुपस्थिति में विदेश मंत्री राब इस पर कुछ कहने से बचते रहे. उन्होंने चेतावनी दी कि “ब्रिटेन बहुत नाजुक और खतरनाक दौर से गुजर रहा है, जब तक लॉकडाउन में ढील देने के लिए पुख्ता आधार नहीं होता, उसके बिना ऐसा करना संक्रमण की दूसरी लहर को जन्म देगा और फिर लॉकडाउन करना होगा.”7 मई को खत्म हो रहा लॉकडाउन
ये उम्मीद की जा रही है कि पीएम जॉनसन इसी हफ्ते लॉकडाउन में ढिलाई के प्लान का एलान कर सकते हैं. ब्रिटेन में 7 मई को 21 दिन के मौजूदा रिव्यू की अवधि खत्म होनी है. ब्रिटेन में अब तक 20,000 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. विशेषज्ञों ने चेताया है कि अगर ब्रिटेन में जल्दी लॉकडाउन हटाया गया तो यहां मौत का आंकड़ा एक लाख तक पहुंच सकता है.
दूसरी तरफ ब्रिटेन में वैक्सीन तैयार होने लॉकडाउन रहना सामान्य बात हो जाती है तो मंदी की वजह से अर्थव्यवस्था पाताल तक जा सकती है. एक और जरूरी सवाल है फ्रंटलाइन स्टाफ के लिए PPE की किल्लत. ये सवाल डाउनिंग स्ट्रीट की दैनिक ब्रीफिंग में आए दिन सामने आता रहा है और सरकार की बड़ी नाकामी को दिखाता रहा है.
पीएम जॉनसन के लिए यह आसान वापसी नहीं होगी, लेकिन वो खुद Covid-19 से रिकवर होकर आए हैं इसलिए महामारी से निपटने के उनके नजरिए में बदलाव आना संभव हो सकता है.
लवीना टंडन