गलवान: शांति प्रक्रिया के बीच चीनी राजदूत बोले- संदेह नहीं विश्वास बनाए रखने की जरूरत

भारत में चीनी राजदूत सुन वीडोंग ने अपने 17 मिनट लंबे वीडियो संदेश में कहा है कि भारत और चीन दोनों देश शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement
भारत और चीन के बीच अब शांति बहाल हो रही है (फाइल-REUTERS) भारत और चीन के बीच अब शांति बहाल हो रही है (फाइल-REUTERS)

गौरव सावंत / गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

  • चीनी राजदूत सुन वीडोंग का 17 मिनट लंबा वीडियो संदेश
  • 'हमें साझा दुश्मन कोरोना के साथ मिलकर लड़ना होगा'
लंबे समय तक गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच तनाव की स्थिति बने रहने के बाद क्षेत्र में शांति के आसार बनते दिख रहे हैं. पिछले दिनों आपसी समझौते के बाद चीन विवादित क्षेत्रों से हट रहा है. इस बीच भारत में चीनी राजदूत ने कहा है कि भारत और चीन दोनों देश शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.

तथा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अमन और शांति बनाए रखने की बात करते हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- चीन ने दी धमकी: तिब्बत मामले को न छुए भारत, नहीं तो होगा नुकसान

'आपस में विश्वास बनाया जाए'

सुन ने अपने वीडियो में भारत से जुड़े 5 बातों का उल्लेख किया. पहला, सहयोगी बनना चाहिए, दुश्मन नहीं. दूसरा, संघर्ष की तुलना में शांति स्थापित हो. तीसरा, सहयोग के साथ आगे बढ़ा जाए. चौथा, संदेह की जगह आपस में विश्वास बनाए रखा जाए और पांचवां, पीछे जाने की बजाए संबंधों को आगे की ओर ले जाया जाए.

चीनी राजदूत ने सीमा पर शांति बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि सीमा पर बने गतिरोध को कम करने की कोशिश होनी चाहिए और पारस्परिक विकास के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए.

'कोरोना से मिलकर लड़ें हम'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि आपसी समझौते और रजामंदी के बाद हमारे फ्रंट लाइन सैनिक विवादित क्षेत्र से हट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें --- गलवान के बाद पैंगॉन्ग फिंगर-4 से पीछे हटी चीनी सेना, वापस ले गए बोट-बुलडोजर

भारत के साथ व्यापारिक दोस्ती बनाए रखने को लेकर उन्होंने कहा कि चीन और भारत को विकास में भागीदार बनना चाहिए.

इसे भी पढ़ें --- चीन की धमकी- एशिया में अमेरिका का दांव खतरनाक, भड़क सकता है युद्ध

कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत से आह्वान करते हुए चीनी राजदूत ने कहा कि भारत और चीन को एक दूसरे के साथ मिलकर साझा दुश्मन कोरोना महामारी से लड़ने की जरूरत है.

फिंगर-4 से भी पीछे हटी चीनी सेना

चीनी राजदूत का यह बयान उस समय आया है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव कम होता जा रहा है. गलवान घाटी के बाद चीनी सेना अब पैंगोंग के फिंगर-4 से भी पीछे हट गई है. सबसे पहले विवाद यहीं पर शुरू हुआ था जब 5-6 मई को दोनों देशों की सेनाएं फिंगर-4 पर ही सामने आई थी.

चीनी सेना ने आज शुक्रवार को फिंगर-4 से अपने बोट, गाड़ियां और बुलडोजर को हटा लिया है. चीनी सेना विवादित जगह से पीछे चली गई है. पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच बातचीत के बाद चीनी सेना लगातार पीछे जा रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- युद्ध भूमि में बुद्ध का संदेश, पढ़ें- जवानों को PM मोदी के संदेश की बड़ी बातें

समझौते के बाद सबसे पहले चीनी सेना गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वॉइंट-14 (पीपी 14) से पीछे हटी थी. यह वही जगह है, जहां 15 जून की रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच खूनी झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. पीपी-14 से पीछे हटने के बाद चीनी सेना पेट्रोलिंग प्वॉइंट-15 और 17ए से भी पीछे हट गई थी. चीनी सेना गोगरा और हॉट स्प्रिंग से भी दो किलोमीटर पीछे चली गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement