अफगानिस्तान के जलालाबाद में टीवी-रेडियो स्टेशन पर आत्मघाती हमला

हाथ में AK-47 लिए हुए ये आतंकी रेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान यानी आरटीए के दफ्तर में घुसे और सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड हुई. ये एक आत्मघाती हमला था जिसमें तीन में से दो आतंकियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.

Advertisement
अफगानिस्तान के जलालाबाद  आत्मघाती हमला अफगानिस्तान के जलालाबाद आत्मघाती हमला

केशवानंद धर दुबे

  • जलालाबाद.,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकवादियों ने नेशनल टेलीविजन और रेडियो स्टेशन पर हमला कर दिया है. इस हमले में दो आतंकियों की मौत हो गई है क्योंकि उन्होंने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया जबकि पत्रकारों सहित कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.

हमलावरों की संख्या तीन बताई जाती है. हाथ में AK-47 लिए हुए ये आतंकी रेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान यानी आरटीए के दफ्तर में घुसे और सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड हुई. ये एक आत्मघाती हमला था जिसमें तीन में से दो आतंकियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.

Advertisement

जिस जगह ये हमला हुआ वो जलालाबाद का केंद्रीय हिस्सा है. आरटीए के दफ्तर के पास ही प्रांतीय गवर्नर का दफ्तर और व्यस्त चौराहा है. हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. जलालाबाद अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की राजधानी है और पाकिस्तान से सटी पश्चिमी सीमा पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement