US: पानी कम होने की वजह से बची 136 की जान, नदी में जा गिरा था विमान

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान के नदी में गिरने का खबर है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में गिर गया है. विमान में 136 लोग मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं  मिली है.

Advertisement
नदी में गिरा विमान (फोटो-@JSOPIO) नदी में गिरा विमान (फोटो-@JSOPIO)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान के नदी में गिरने का खबर है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में गिर गया है. विमान में 136 लोग मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

विमान से रेस्क्यू किए गए लोगों को चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. सभी लोग सुरक्षित हैं, किसी के कोई चोट नहीं है.

Advertisement
जानकारी के मुताबिक विमान फ्लोरिडा के नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में पहुंच गया. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 कमर्शियल विमान है.

नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ और यह विमान क्यूबा से आ रहा था. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि विमान जिस नदी में गिरा वहां पानी कम था इसलिए पूरी तरह से नहीं डूबा. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement