इंडोनेशिया में आत्मघाती विस्फोट, 10 लोग घायल

इंडोनेशिया के दूसरे बड़े शहर सुराबाया स्थित पुलिस मुख्यालय में मोटरसाइकिल पर आए दो आतंकवादियों ने सोमवार को विस्फोट कर अपने आप को उड़ा लिया जिसमें अधिकारियों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

इंडोनेशिया के दूसरे बड़े शहर सुराबाया स्थित पुलिस मुख्यालय में मोटरसाइकिल पर आए दो आतंकवादियों ने सोमवार को विस्फोट कर अपने आप को उड़ा लिया जिसमें अधिकारियों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए.  

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गिरजाघरों पर हुए कई आत्मघाती हमलों में कम से कम 14 लोग मारे गये थे और कई लोग घायल हो गये थे. इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली. ईस्ट जावा पुलिस के प्रवक्ता फ्रांस बारूंग मनगेरा ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज के हवाले से बताया कि सुरक्षा जांच चौकी पर एक बाइक को रोका गया जिस पर एक पुरुष और एक महिला सवार थे.  

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे. महिला पीछे बैठी थी. घायलों में छह नागरिक और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं.' सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस के साथ बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. मुख्यालय के सुरक्षा द्वार पर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल दिखाई दे रही है.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने जकार्ता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कायराना, मूर्खतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है और आतंकवाद को रोकने के लिए जमीनी कार्रवाई करने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement