कंसास और नेबरास्का में जीते सैंडर्स, लुइसियाना में हिलेरी की जीत

बर्नी सैंडर्स ने कंसास और नबरास्का के कॉकस चुनावों में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की प्रमुख दावेदार हिलेरी क्लिंटन को  हरा दिया है.

Advertisement
बर्नी सैंडर्स और हिलेरी क्लिंटन बर्नी सैंडर्स और हिलेरी क्लिंटन

मोनिका शर्मा

  • वॉशिंगटन,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की प्रमुख दावेदार हिलेरी क्लिंटन को कंसास और नबरास्का के कॉकस चुनावों में हरा दिया है.

वर्मोंट से सीनेटर बीते सप्ताह हुए ‘सुपर ट्यूजडे’ चुनाव के बाद अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री से काफी पीछे रह गए थे. इसके बाद हिलेरी डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी हासिल करने के लिहाज से जरूरी प्रतिनिधियों की संख्या के मामले में काफी आगे बढ़ गई थीं. लेकिन कल मिली दो प्रमुख जीतों के साथ सैंडर्स पिछली दूरी को तय करते हुए नजर आ रहे हैं. अगला मुकाबला माइने में होना है.

Advertisement

अमेरिकी प्रसारकों ने कहा था कि दक्षिणी राज्य लुइसियाना में हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक प्राइमरी की विजेता होंगी. चंदा जुटाने की अपील करते समय सैंडर्स कंसास में मिली जीत का जिक्र करना नहीं भूले. इस अपील में उन्होंने अपनी ‘राजनीतिक क्रांति’ पर खुशी जाहिर की.

प्राइमरी चुनाव लुइसियाना और कंसास समेत कुल पांच राज्यों में हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement