लाइव प्रसारण में श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरीसेना को बताया मोदी, BBC ने मांगी माफी

बीबीसी की एंकर ने कहा, 'मई, 2014 से भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन नरेंद्र मोदी बकिंघम पैलेस पहुंच गए.' बाद में इस घटना पर बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सीधे प्रसारण के दौरान यह गलती हुई और हम उसके लिए माफी मांगते हैं.'

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

बीबीसी ने राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) के सीधे समाचार प्रसारण के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना को गलती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताने के लिए माफी मांगी है.

सिरीसेना बकिंघम पैलेस के प्रवेश द्वार के पास अपनी कार से बाहर निकल रहे थे, जहां वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

Advertisement

उनके वहां पहुंचने के साथ बीबीसी की एंकर ने कहा, 'मई, 2014 से भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन नरेंद्र मोदी बकिंघम पैलेस पहुंच गए.' बाद में इस घटना पर बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सीधे प्रसारण के दौरान यह गलती हुई और हम उसके लिए माफी मांगते हैं.'

खबरों के अनुसार समाचार प्रस्तोता को गलत सूचना दी गई थी और उसी के आधार पर उसने सिरीसेना को मोदी समझा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement