नैन्सी पेलोसी के बाद अब ओबामा ने बाइडेन के दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर उठाए सवाल, कहा- जीत की राह मुश्किल

नैन्सी पेलोसी ने था कि अगर बाइडेन नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में भाग लेते हैं तो इससे डेमोक्रेट के दूसरे कार्यकाल में जीतने की संभावना प्रभावित हो सकती है. हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नैन्सी पेलोसी के जवाब में कहा था कि सर्वेक्षणों से पता चलता है कि वह चुनाव जीत सकते हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. (Photo: Reuters) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर हुए हमले के बाद से अमेरिका की सियासी हवा पूरी तरह से बदली नजर आ रही है. राष्ट्रपति जो बाइडेन की दोबारा दावेदारी पर अब उन्हीं के पार्टी के नेता सवाल उठा रहे हैं. इस लिस्ट में अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हो गए हैं. ओबामा ने बाइडेन के खराब स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को चुनाव से पहले उनकी दोबारा दावेदारी पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, बराक ओबामा ने डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में जो बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए अपने सहयोगियों से कहा है कि उनकी जीत की राह बहुत कम हो गई है.

Advertisement

पेलोसी ने भी उठाए थे सवाल


ओबामा से पहले अमेरिकी सदन की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी भी बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल उठा चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को नहीं हरा सकते हैं. नैन्सी पेलोसी ने था कि अगर बाइडेन नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में भाग लेते हैं तो इससे डेमोक्रेट के दूसरे कार्यकाल में जीतने की संभावना प्रभावित हो सकती है. हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नैन्सी पेलोसी के जवाब में कहा था कि सर्वेक्षणों से पता चलता है कि वह चुनाव जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दो फोन, रैली का शेड्यूल और एक सीक्रेट मैसेज...ट्रंप के हमलावर की जांच में हुए हैरान करने वाले खुलासे

ट्रंप के साथ हुई बहस में दिखा था बाइडेन का खराब स्वास्थ्य

Advertisement


27 जून को ट्रंप के साथ हुई बहस में बाइडेन को लड़खड़ाते देखा गया था. इसके बाद कई राजनीतिक विश्लेषकों ने कथित तौर पर उनके 'खराब' स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उनके दोबारा चुनाव लड़ने पर चिंता जाहिर की थी.खबर है कि पिछले हफ्ते बराक ओबामा और नैन्सी पेलोसी ने निजी तौर पर बात की थी, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बाइडेन के अभियान और उनकी गिरती लोकप्रियता पर चिंता जताई थी.

बाइडेन को जीतने की पूरी उम्मीद


81 वर्षीय बाइडेन ने अपनी पार्टी के भीतर से उठ रही आवाज को नजरअंदाज करते हुए विश्वास जताया है कि वह ट्रंप को हराने के लिए सबसे मजबूत डेमोक्रेट उम्मीदवार हैं. हालांकि, ट्रंप के ऊपर हुए हमले के बाद से सियासी हवा उनके पक्ष में दिख रही है.ट्रंप की रैलियों में अब भीड़ भी बढ़ने लगी है. जानकारों का मानना है कि हमले ने ट्रंप की दावेदारी को काफी मजबूत किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement