फंस गया पाकिस्तान, पहले भारत ने कूटा, अब BLA ने एक साथ 39 जगह किया अटैक!

पाकिस्तान का इस वक्त बुरा वक्त चल रहा है, यही वजह है कि पहले उसे भारत के हाथों हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है. दूसरी तरफ अब बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी भी पाकिस्तानी सेना पर धड़ाधड़ हमले बोल रही है.

Advertisement
बलोच लिबरेशन आर्मी ने बोला धावा (फाइल फोटो) बलोच लिबरेशन आर्मी ने बोला धावा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

पाकिस्तान ने जो मुसीबत खुद ही मोल ली है, वो अब उसे भारी पड़ने लगी है. एक तरफ पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना उसे ऐसा मुंहतोड़ जवाब दे रही है कि उसकी ही हालत खराब हो रही है. अब पाकिस्तान दूसरे मोर्चे पर भी फंस गया है. बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपना एक्शन तेज़ कर दिया है. 
 
बलोच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जियांद बलोच की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बीएलए ने बलूचिस्तान के 39 अलग-अलग ठिकानों पर अटैक किया है. बीएलए का कहना है कि हमारा ये ऑपरेशन अभी भी जारी है, इस ऑपरेशन के दौरान बड़े हाइवे को निशाना बनाया जा रहा है, साथ ही पाकिस्तानी पुलिस स्टेशन, पाकिस्तानी सेना और उनके हथियारों को पकड़ा जा रहा है.

Advertisement

बीएलए ने अपने बयान में लिखा है, 'हमने पाकिस्तानी पुलिस चौकियों, बड़े हाइवे, सेना के जासूस, पाकिस्तानी सेना के हथियार और उनके काफिले को निशाना बनाया है. हमारा ये ऑपरेशन जारी है और आगे विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी.'

क्लिक करें: पाकिस्तानी सेना पर बलूच विद्रोहियों का 24 घंटे में दूसरा हमला

बलोच आर्मी लगातार पाकिस्तान को दे रही झटका
 
बता दें कि एक तरफ जहां पाकिस्तानी सेना भारत से भिड़ने की असफल कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ उसे बलोच लिबरेशन आर्मी से अपने ही मुल्क में मुंह की खानी पड़ रही है. पिछले तीन दिनों (7-9 मई) में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में कई घातक हमले किए हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ. 
  
7 मई को बोलन के मच-कच्छी जिले में BLA ने एक सैन्य काफिले पर रिमोट-नियंत्रित IED हमला किया, जिसमें 12 सैनिक मारे जाने का दावा किया गया, जिनमें विशेष अभियान कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक शामिल थे. उसी दिन केच के कुलाग तिगरान क्षेत्र में सेना की बम निष्क्रिय इकाई पर हमले में दो सैनिक और एक बम विशेषज्ञ की मौत हुई. BLA ने इन हमलों को पाकिस्तानी सेना की "दमनकारी नीतियों" के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया.
  
इतना ही नहीं 8 मई को भी क्वेटा में BLA ने छह हमले किए, जिनमें सैन्य ठिकानों और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया गया. इन हमलों में कई सैनिक हताहत होने की खबर है. BLA ने दावा किया कि ये कार्रवाई बलोच जनता पर हो रहे अत्याचारों का बदला हैं. 

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement