तालिबानी आतंकी का दावा- पाक एजेंसियों ने डेथ स्क्वाड का नेतृत्व करने के लिए कहा

एहसानुल्लाह एहसान ने दावा किया कि उन्हें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में टारगेट किए जाने वाले पत्रकारों सहित व्यक्तियों की एक सूची दी गई.

Advertisement
एहसानुल्लाह एहसान (फाइल फोटो) एहसानुल्लाह एहसान (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

  • एहसानुल्लाह एहसान का ऑडियो संदेश
  • पाकिस्तान सेना करे स्थिति साफ: मसूद

पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने 10 अगस्त को एक ऑडियो संदेश पोस्ट किया है. इस ऑडियो संदेश में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें एक मौत के दस्ते (डेथ स्क्वाड) का नेतृत्व करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन

Advertisement

एहसानुल्लाह एहसान ने दावा किया कि उन्हें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में टारगेट किए जाने वाले पत्रकारों सहित व्यक्तियों की एक सूची दी गई. वहीं इस मामले में लेफ्टिनेंट जनरल आर तलत मसूद का कहना है कि पाकिस्तान सेना को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए और एहसान के दावों पर एक बयान जारी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पाक की नई खुराफात: अफगान सीमा से सटी पहाड़ियों में आतंकियों को दी जा रही है सीक्रेट ट्रेनिंग

न्यूज वेबसाइट डीवा (Deewa) को मसूद ने कहा, 'एहसानुल्लाह निर्दोष नागरिकों की हत्याओं में शामिल है. एपीएस हमले में और उसके भागने की जांच की जानी चाहिए.' हालांकि पाकिस्तानी तालिबान के आतंकी एहसानुल्लाह ने एपीएस हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है.

नहीं मिला कोई जवाब

वहीं इस मामले में डीवा की ओर से रिएक्शन मांगे जाने पर पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. आधिकारिक वाट्सऐप स्थिति से पता चलता है कि उन्होंने डीवा के एक रिपोर्टर से एक टिप्पणी के लिए अनुरोध प्राप्त किया है. मैसेज सीन कर लिया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement