बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में एयर फोर्स बेस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई. हमले के बाद बांग्लादेश एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की.
स्थानीय प्रशासन ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक शख्स इस हमले में मारा गया है जबकि कई घायल हुए हैं. कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा कि इस हमले का कारण जानने की जांच की जाएगी और उचित एक्शन लिया जाएगा.
मेडिकल सूत्रों का कहना है कि मृतक क पहचान 30 साल के शहीहाब कबीर के तौर पर की गई है. उसे झड़प के दौरान गोली लगी. यह घटना दोपहर के आसपास हुई और बाद में इस शख्स को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
इंद्रजीत कुंडू