'Kiss Cam' से घिरी एस्ट्रोनॉमर ने चुना नया चेहरा, क्रिस मार्टिन की EX वाइफ को दी ये जिम्मेदारी

डेटा वर्कफ़्लो प्लेटफ़ॉर्म मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी Astronomer ने हालिया 'किस कैम' विवाद के बाद अवॉर्ड विनर अभिनेत्री और व्यवसायी ग्वेनेथ पाल्ट्रो को अपना अंतरिम प्रवक्ता नियुक्त किया है. पाल्ट्रो, प्रसिद्ध गायक क्रिस मार्टिन की पूर्व पत्नी हैं.

Advertisement
'किस कैम' से घिरी एस्ट्रोनॉमर ने ग्वायनेथ पाल्ट्रो को बनाया कंपनी का अंतरिम प्रवक्ता (Photo: AP) 'किस कैम' से घिरी एस्ट्रोनॉमर ने ग्वायनेथ पाल्ट्रो को बनाया कंपनी का अंतरिम प्रवक्ता (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

अमेरिकी डेटा प्रबंधन कंपनी एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) ने कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट में हुई एक घटना के बाद बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने ऑस्कर विजेता अभिनेत्री और क्रिस मार्टिन की पूर्व पत्नी ग्वेनेथ पाल्ट्रो को अपना अंतरिम प्रवक्ता नियुक्त किया है

अब इस पूरे मामले को संभालने के लिए कंपनी ने एकेडमी अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री और बिजनेसवुमन ग्वायनेथ पाल्ट्रो (Gwyneth Paltrow) को अपना अंतरिम प्रवक्ता (Interim Spokesperson) नियुक्त किया है. पाल्ट्रो कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन की पूर्व पत्नी भी हैं.

Advertisement

यह फैसला उस समय लिया गया जब कंपनी के तत्कालीन सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक Coldplay कॉन्सर्ट में 'किस कैम' के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए.

वायरल हुआ था वीडियो

मैसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में दोनों उस समय मंच पर आए कैमरे से बचते हुए नजर आए. क्रिस मार्टिन ने भी मजाक में कह दिया – “या तो ये अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं.” यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई, जिससे अटकलों और सार्वजनिक आलोचना की बाढ़ आ गई.

यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले कंसर्ट में CEO, HR हेड वाला वीडियो देखा, इसमें दिखी तीसरी महिला कौन है?

पाल्ट्रो संभालेंगी मोर्चा
विवाद के जवाब में, एस्ट्रोनॉमर ने एक आंतरिक जांच शुरू की और कैबट और बायरन दोनों को छुट्टी पर भेज दिया. जल्द ही बायरन ने इस्तीफा दे दिया और सह-संस्थापक तथा चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया. कुछ दिनों बाद कैबट ने भी अपना पद छोड़ दिया.

Advertisement

इस विवाद को लेकर एस्ट्रोनॉमर ने कहा कि वे "उन मूल्यों और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्ध हैं जिन्होंने हमें हमारी स्थापना के बाद से मार्गदर्शन किया है. हमारे अधिकारियों से आचरण और जवाबदेही दोनों में मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है और हाल ही में, उस मानक को पूरा नहीं किया गया."

वहीं कंपनी द्वारा जारी एक वीडियो में पाल्ट्रो यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि एस्ट्रोनॉमर चाहते हैं कि मैं पिछले कुछ दिनों में उठे "बहुत सारे सवालों" के जवाब दूं. पाल्ट्रो ने कहा, "नमस्ते, मैं ग्वायनेथ पाल्ट्रो हूं. मुझे एस्ट्रोनॉमर के 300 से अधिक कर्मचारियों की ओर से बोलने के लिए बहुत ही अस्थायी आधार पर नियुक्त किया गया है. एस्ट्रोनॉमर को पिछले कुछ दिनों में बहुत सारे सवाल मिले हैं और वे सबसे आम सवालों के जवाब देना चाहते थे."

यह भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी बायरन ने दिया इस्तीफा, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान वायरल हुआ था वीडियो

Astronomer का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है और यह एंटरप्राइज ग्राहकों को उनके डेटा वर्कफ़्लो को प्रबंधित और सुगम बनाने का प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement