ट्रंप होटल में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार, पेशे से है डॉक्टर

अमेरिका में पुलिस ने ‘ट्रंप इंटरनेशनल होटल’ में एक व्यक्ति को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

केशवानंद धर दुबे / BHASHA

  • वाशिंगटन,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

अमेरिका में पुलिस ने ‘ट्रंप इंटरनेशनल होटल’ में एक व्यक्ति को राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये व्यक्ति पेंसिल्वेनिया में एक डॉक्टर है, जो कि संदिग्ध तरीके से व्यवहार करता था. व्यक्ति की पहचान पेंसिल्वेनिया के ब्रायन मोल्स के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि पेंसिल्वेनिया के ब्रायन मोल्स को होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां वह ठहरा हुआ था.

Advertisement

‘सीक्रेट सर्विस’ ने कहा कि उसने सुबह मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों से रात साढ़े बारह बजे मोल्स के हथियारों और बारूद के साथ ट्रंप होटल में आने की जानकारी मिली थी. बयान में कहा गया, सीक्रेट सर्विस को एक नागरिक और ‘ट्रंप इंटरनेशलन होटल’ के सुरक्षा स्टाफ ने भी यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एजेंट और अधिकारियों ने उसके वाहन से एक अर्ध स्वचालित असॉल्ट राइफल और एक हैंडगन बरामद की है.

ब्रायन मोल्स के पास से मिले हथियार
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने ब्रायन मोल्स के वाहन में एक पिस्तौल मिली थी. पुलिस ने ग्लॉक 23 पिस्तौल, एक बुशमास्टर असॉल्ट राइफल और 90 गोलियां भी जब्त की. इसे गैरकानूनी तौर पर आग्नेयास्त्र रखने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement