पाकिस्तान: पूर्व कानून मंत्री सनाउल्लाह खान गिरफ्तार

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पंजाब के अध्यक्ष और पूर्व प्रांतीय कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह खान को एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने लाहौर के पास गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि प्रतिबंधित संगठनों के साथ जुड़े हुए होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हमजा आमिर

  • इस्लामाबाद,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पंजाब के अध्यक्ष और पूर्व प्रांतीय कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह खान को एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) ने लाहौर के पास गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि प्रतिबंधित संगठनों के साथ जुड़े हुए होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि नारकोटिक्स विभाग ने अभी तक उन आरोपों का खुलासा नहीं किया है कि जिनके तहत सनाउल्लाह खान की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

एएनएफ ने आधिकारिक रूप से उन आरोपों को नहीं बताया है जिसके तहत उनको गिरफ्तार किया गया है. लेकिन प्रवक्ता रियाज सोमरो ने कहा कि सनाउल्लाह की कार से ड्रग्स बरामद किए गए थे.उन्होंने कहा कि बरामद किए गए ड्रग्स की मात्रा और प्रकार का अभी भी आकलन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हमें एएनएफ लाहौर से जानकारी प्राप्त करने में कुछ कठिनाइयां हो रही हैं. एएनएफ किसी भी व्यक्ति को बिना किसी कारण के गिरफ्तार नहीं करता है.उन्होंने कहा कि फोर्स कमांडर ब्रिगेडियर खालिद महमूद जांच की देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एएनएफ मुख्यालय एएनएफ लाहौर के संपर्क में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement