अमृतसर ट्रेन हादसे पर विदेश में दुख, इमरान खान ने जताया अफसोस

अमृतसर में शुक्रवार की शाम विजयादशमी के मौके पर खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से 60 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोग हादसे के समय ट्रेन की पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे.

Advertisement
इमरान खान और पुतिन ने जताया दुख इमरान खान और पुतिन ने जताया दुख

दीपक कुमार

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

पंजाब के अमृतसर में ट्रेन हादसे के बाद देश भर में शोक का माहौल हैं. शुक्रवार शाम हुए हादसे को लेकर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई देशों के राष्‍ट्र प्रमुखों ने भी दुख जताया है.   

इमरान खान ने ट्वीट किया, ''अमृतसर के ट्रेन हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं.'' यहां बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में तल्खी रहती है. हालांकि हादसों और आपदाओं के समय दोनों देशों ने संवेदना जरूर जताई है.

Advertisement

पाकिस्‍तान के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी हादसे में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, ''मैं पंजाब में रेलवे पर दुर्घटना के दुखद परिणामों पर अपनी गहरी सहानुभूति प्रदान करता हूं. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के इस दुख की घड़ी में साथ हूं और घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.''

पुतिन के साथ ही कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, "मेरी सहानुभूति उन सभी के साथ है, जिन्होंने अमृतसर में हुई ट्रेन दुर्घटना में अपने प्रियजन को खो दिया है.  समस्त कनाडाई लोगों की तरफ से मैं मृतकों को श्रद्धांजलि देता हूं.  साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."

इसके अलावा ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी अमृतसर के हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है. ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस दुख की घड़ी में हम भारत के साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement