कल्पना चावला के नाम पर रखा गया अमेरिकी अंतरिक्षयान का नाम

नॉर्थरोप ग्रमैन एनजी-14 सिग्नस अंतरिक्षयान का नाम पूर्व अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रख गर्व महसूस कर रहा है. कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थीं.

Advertisement
कल्पना चावला (File Photo) कल्पना चावला (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • कल्पना चावला के नाम रखा गया अंतरिक्षयान का नाम
  • अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थीं
  • अमेरिकी कंपनी, नॉर्थग्रुप ग्रमैन ने घोषणा की

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए उड़ान भरने वाले एक अमेरिकी व्यावसायिक मालवाहक अंतरिक्षयान का नाम नासा की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया है. मानव अंतरिक्षयान में उनके प्रमुख योगदानों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थीं. 

अमेरिकी वैश्विक एरोस्पेस एवं रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी, नॉर्थग्रुप ग्रमैन ने घोषणा की कि इसके अगले अंतरिक्षयान सिग्नेस का नाम मिशन विशेषज्ञ की याद में 'एस.एस कल्पना चावला' रखा जाएगा जिनकी 2003 में कोलंबिया में अंतरिक्षयान में सवार रहने के दौरान चालक दल के छह सदस्यों के साथ मौत हो गई थी.

Advertisement

पीटीआई ने एजेंसी के हवाले से बताया कि कंपनी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'आज हम कल्पना चावला का सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्षयात्री के तौर पर नासा में इतिहास बनाया था. मानव अंतरिक्षयान में उनके योगदान का दीर्घकालिक प्रभाव रहेगा.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'नॉर्थरोप ग्रमैन एनजी-14 सिग्नस अंतरिक्षयान का नाम पूर्व अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रख गर्व महसूस कर रहा है. यह कंपनी की परंपरा है कि वह प्रत्येक सिग्नस का नाम उस व्यक्ति के नाम पर रखता है जिसने मानवयुक्त अंतरिक्षयान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

ये भी पढ़ें- भारत और जापान ने किया ऐसा समझौता जिससे बढ़ेगी चीन की टेंशन

इसने कहा कि चावला का चयन इतिहास में उनके प्रमुख स्थान को सम्मानित देने के लिए किया गया है जो अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement