Russia Ukraine War: डेनमार्क और नीदरलैंड के जरिए यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट देगा अमेरिका 

अमेरिका ने यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट देने की सहमति दे दी है. डेनमार्क और नीदरलैंड के जरिए वो यूक्रेन को फाइटर जेट मुहैया कराएगा. बता दें कि इसके लिए इन दोनों देशों ने ही पहल शुरू की थी.

Advertisement
फाइटर जेट (फोटो-रॉयटर्स) फाइटर जेट (फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

रूस के हमले के बाद से यूक्रेन लगातार अपने सहयोगियों से लड़ाकू विमान मुहैया कराने की मांग कर रहा था. अब अमेरिका ने कुछ F-16 लड़ाकू विमानों को डेनमार्क और नीदरलैंड के जरिए यूक्रेन को दिए जाने को मंजूरी दी है.  

एक अमेरिकी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि वाशिंगटन की ओर से डेनमार्क और नीदरलैंड को आश्वासन दिया है कि पायलटों के प्रशिक्षित होने पर यूक्रेन को F-16 को देने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. 

Advertisement

वहीं अमेरिका के इस फैसले का नीदरलैंड के विदेश मंत्री वोपके हाकेस्ट्रा ने स्वागत किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हम यूक्रेन में एफ-16 लड़ाकू विमान भेजने का रास्ता खोलने के वाशिंगटन के फैसले का स्वागत करते हैं." 

डेनमार्क ने यह भी कहा कि यूक्रेन को जेट उपलब्ध कराने पर अब चर्चा की जाएगी. रक्षा मंत्री जैकब एलेमैन-जेन्सेन ने बताया, "सरकार ने कई बार कहा है कि ट्रेनिंग के बाद यूक्रेन को जेट भेजना अगला कदम है. हम करीबी सहयोगियों के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे." 

यूक्रेनी पायलटों को मिलेगी F-16 की ट्रेनिंग

डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 11 देशों का गठबंधन इस महीने के अंत में डेनमार्क में यूक्रेनी पायलटों को एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग शुरू करेगा. NATO के सदस्य डेनमार्क और नीदरलैंड पायलटों के साथ-साथ सहायक कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने और रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को इस्तेमाल के लिए एफ-16 दिलाने में सक्षम बनाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं.  

Advertisement

नीदरलैंड के रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

बीते मई महीने में डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने कहा कि नीदरलैंड गंभीरता से यूक्रेन को एफ-16 देने के लिए विचार कर रहा है क्योंकि वह वर्तमान में अपने स्वयं के सशस्त्र बलों से लड़ाकू विमानों को हटा रहा है. डच रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नीदरलैंड के पास वर्तमान में 24 ऑपरेशनल F-16 हैं जिन्हें 2024 के मध्य तक चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा. अन्य 18 जेट वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें से 12 अस्थायी रूप से बेचे गए हैं. 

अमेरिका के विदेश मंत्री ने लिखी चिट्ठी

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने डच और डेनमार्क के अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, "मैं यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमानों देने और यूक्रेनी पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए अमेरिका की ओर से समर्थन के लिए आपको पत्र लिख रहे हैं." 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मई में F-16 पर यूक्रेनी पायलटों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समर्थन किया था. डेनमार्क में प्रशिक्षण के अलावा, रोमानिया में एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाना था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement