ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को 86 करोड़ डॉलर यानी 5839 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव पेश किया है. इसमें से लगभग 1800 करोड़ रुपये मिलिट्री हार्डवेयर के लिए दिए जाएंगे.
संबंधों को सुधारने के लिए दी जा रही मदद
मिलिट्री हार्डवेयर के तहत आतंकवाद से लड़ाई, न्यूक्लियर हथियारों को सुरक्षित रखना और भारत से संबंधों को सुधारना शामिल है. हालांकि राष्ट्रपति बराक ओबामा के बजट प्रस्ताव में पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं है लेकिन अमेरिकी गृहमंत्री जॉन कैरी के मुताबिक उनके बजट में पाकिस्तान से संबंधों को बनाए रखने और चरमपंथी समूहों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए 86 करोड़ डॉलर खर्च करना शामिल है.
प्रियंका झा