ट्रंप ने ऐसा क्या कहा जिससे लगा हिंसा भड़काने का आरोप? ट्विटर-FB ने भी हटाए वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वाशिंगटन में हंगामा किया. यहां संसद परिसर पर कब्जे की कोशिश की गई, तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई. इस पूरे बवाल में चार लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हिंसा भड़काने का आरोप (PTI) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हिंसा भड़काने का आरोप (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली.,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • वाशिंगटन में ट्रंप समर्थकों ने किया बवाल
  • सोशल मीडिया पर ट्रंप के अकाउंट ब्लॉक
  • ट्रंप पर लगा हिंसा को भड़काने का आरोप

अमेरिका के वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हंगामा किया. यहां हुई हिंसा में करीब चार लोगों की मौत हो गई है, दर्जनों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रंप समर्थकों ने वाशिंगटन में मार्च निकाला और फिर सीनेट पर कब्जा करने की कोशिश की. इस पूरी हिंसा के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप हर किसी के निशाने पर हैं, आरोप लग रहा है कि उन्होंने ही समर्थकों को भड़काया जिसके कारण ये हिंसा हुई.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक रैली में राष्ट्रपति चुनाव में घपले का हवाला दिया और कैपिटल हिल की ओर मार्च करने की बात कही. इसी के बाद वाशिंगटन की सड़कों पर ट्रंप समर्थकों ने हंगामा करना शुरू किया. 

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा था, ‘अमेरिका के चुनाव में घोटाला हुआ है, हमसे चुनाव छीनने की कोशिश की जा रही है. इस रैली के बाद हम कैपिटल हिल की तरफ बढ़ेंगे, मैं भी वहां आपके साथ ही रहूंगा. हम अपने कांग्रेसमैन, सीनेटर्स का मनोबल बढ़ाएंगे. लेकिन कुछ लोगों को इससे खुशी नहीं होगी, क्योंकि देश को कमजोरी के साथ वापस नहीं लिया जा सकता है’.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम कभी हार नहीं मानेंगे,  हम आसानी से नहीं हटेंगे. अगर चोरी हो रही हो तो आप पीछे नहीं हट सकते हैं. आप लोगों ने इस देश को बनाया है, आपको कोई हटा नहीं सकता है’.

देखें: आजतक LIVE TV

बवाल के बाद की शांति की अपील
अमेरिकी मीडिया और नेताओं का मानना है कि ट्रंप के इन्हीं बयानों ने समर्थकों को उकसाया, जिसके बाद अमेरिकी सीनेट पर धावा बोल दिया गया. हालांकि, जब वाशिंगटन में हिंसा बढ़ी और सीनेट में समर्थकों ने कब्जा किया तो डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक मिनट का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया, जिसमें उन्होंने समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की.

Advertisement

हालांकि, शांति की अपील के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से चुनाव में घोटाले, उन्हें जबरन हराने जैसे दावे किए. यही कारण रहा कि डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को ट्विटर द्वारा हटा दिया गया. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से शांति बरतने, पुलिस का साथ देने और घर वापस जाने की अपील करते हुए ट्वीट भी किया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने लिया एक्शन
अमेरिका में बढ़ती हिंसा को देखते हुए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब ने एक्शन लिया. हर प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को लॉक किया गया, चुनाव में गड़बड़ी के दावों वाले ट्वीट या पोस्ट को हटा दिया गया. इसके अलावा ट्विटर ने वाशिंगटन के आसपास के इलाकों में पोस्ट रीच को कम किया है, ताकि हिंसा से जुड़ी बातें तेजी से ना फैल पाएं.

फेसबुक, ट्विटर ने चेतावनी दी है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फर्जी दावों को नहीं रोका गया, तो वो हमेशा के लिए उनका अकाउंट बंद कर देंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement