ट्रंप ने ट्वीट कर चीन को निशाने पर लिया, मुद्रा और दक्षिण चीन सागर का मुद्दा उठाया

डोनाल्ड ट्रंप की ताइवान की राष्ट्रपति ताइवान की राष्ट्रपति साई यिंग वेन के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद उभरे विवाद के बीच कल रात को किये गये इस ट्वीट के पीछे का क्या कारण है.

Advertisement
ट्ंप ने ट्वीट कर चीन पर बोला हमला ट्ंप ने ट्वीट कर चीन पर बोला हमला

लव रघुवंशी

  • वॉशिंगटन,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर चीन पर मुद्रा के मूल्य में बदलाव करने और दक्षिण चीन सागर में सैन्य शक्ति बढ़ाने का आरोप लगाया.

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘क्या चीन ने हमसे पूछा था कि मुद्रा का अवमूल्यन करना, हमारी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा में बने रहना मुश्किल बनाना, उनके देश में निर्यात होने वाले हमारे उत्पादों पर भारी शुल्क लगाना या दक्षिण चीन सागर के मध्य में एक बड़े सैन्य परिसर का निर्माण करना सही होगा? मुझे नहीं लगता कि यह सही है.'

Advertisement

 

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डोनाल्ड ट्रंप की ताइवान की राष्ट्रपति ताइवान की राष्ट्रपति साई यिंग वेन के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद उभरे विवाद के बीच कल रात को किये गये इस ट्वीट के पीछे का क्या कारण है.

गौरतलब है कि ताइवान एक स्वशासित देश है लेकिन बीजिंग इसे अपने भूभाग का हिस्सा मानता है. ट्रंप के ताइवान से बात करने के बाद से ही चीन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement