ट्रंप ने अपने खिलाफ मैसेज भेजने वाले एफबीआई एजेंट को बताया देशद्रोही

पीटर स्ट्रोक ने पिछले साल गर्मियों में विशेष काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था और मानव संसाधन विभाग में उनको स्थानांतरित कर दिया गया था. ट्रंप को ‘मूर्ख (इडियट)’ कहने वाले पेज ने भी विशेष काउंसिल टीम छोड़ दी थी.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई एजेंट पीटर स्ट्रोक की अलोचना करते हुए कहा कि विशेष काउंसिल रॉबर्ट मूलर की टीम के साथ काम करते समय उन्होंने अमेरिका के साथ देशद्रोह किया. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

एफबीआई एजेंट पीटर स्ट्रोक को एक अन्य एफबीआई एजेंड लीजा पेज को ट्रंप विरोधी मैसेज भेजने के आरोप में पिछली गर्मियों में मूलर की जांचकर्ता टीम से हटा दिया गया था. लीजा और पीटर के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध थे.

Advertisement

पीटर ने संदेश में कहा था कि ट्रंप के चुने जाने की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन वह चुने जाते हैं तो हमें बीमा-योजना  की जरूरत होगी. क्योंकि हम यह जोखिम नहीं उठा सकते.

बता दें कि पीटर स्ट्रोक ने पिछले साल गर्मियों में विशेष काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था और मानव संसाधन विभाग में उनको स्थानांतरित कर दिया गया था. ट्रंप को ‘मूर्ख (इडियट)’ कहने वाले पेज ने भी विशेष काउंसिल टीम छोड़ दी थी.

ट्रंप ने एफबीआई एजेंट को बताया देशद्रोही

ट्रंप ने स्ट्रोक पर हमला करते हुए उन्हें देशद्रोही कहा. उन्होंने कहा, ‘वह व्यक्ति जो अपनी प्रेमिका को मैसेज भेज रहा है कि अगर वह (हिलेरी क्लिंटन) हारी तो हमें अनिवार्य रूप से बीमा योजना लेनी होगी. हम दूसरे चरण में जाएंगे और इस व्यक्ति को कार्यालय से बाहर निकालेंगे.’

Advertisement

ट्रंप ने कहा , ‘एफबीआई जिसकी हम बात कर रहे हैं. वह देशद्रोही है. उन्होंने कहा कि यह एक देशद्रोही कृत्य है. जो मैसेज उसने अपनी प्रेमिका को भेजा वह एक देशद्रोही कृत्य है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement