भारतीय मूल का डॉक्टर हेल्थकेयर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

अमेरिका के नेवादा में भारतीय मूल के एक हृदय रोग विशेषग्य को निषिद्ध दवा का गैरकानूनी रूप से वितरण करने और हेल्थकेयर के क्षेत्र में धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी डॉ. देवेंद्र पटेल नेवादा के रेनो शहर की संघीय अदालत में आज पेश हुआ.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

अमेरिका के नेवादा में भारतीय मूल के एक हृदय रोग विशेषज्ञ को निषिद्ध दवा का गैरकानूनी रूप से वितरण करने और हेल्थकेयर के क्षेत्र में धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी डॉ. देवेंद्र पटेल नेवादा के रेनो शहर की संघीय अदालत में गुरुवार पेश हुआ.

10 साल की सुनाई जा सकती है सजा

उस पर नियंत्रित दवाएं जैसे कि ओक्सीकोडोन और हाइड्रोकोडोन का वितरण करने के 36 आरोप और हेल्थकेयर धोखाधड़ी के तीन आरोप लगाए गए. गैरकानूनी रूप से दवाओं के वितरण में अधिकतम 10 साल जेल की सजा और हेल्थकेयर धोखाधड़ी में भी अधिकतम 10 साल जेल की सजा सुनाई जा सकती है.

Advertisement

नशीली दवाएं लेने के कारण हुई मौतें

संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि मई 2014 से सितंबर 2017 तक पटेल ने वैध चिकित्सकीय उद्देश्य के बगैर अपने मरीजों को निषिद्ध दवाएं लिखी और उन सेवाओं की भी फीस ली जो उसने दी ही नहीं. अमेरिका में वर्ष 2016 में अधिक मात्रा में दवा लेने से 64,000 लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर मौतें नशीली दवाएं लेने के कारण हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement