'ऐसा न करें व्लादिमीर', जब राष्ट्रपति ट्रम्प ने पुतिन को चेताया...  

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद मैं रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को सुलझा लूंगा. अगर मैं व्हाइट हाउस में होता, तो ऐसा कभी नहीं हुआ होता.

Advertisement
ट्रम्प और पुतिन (फाइल फोटो) ट्रम्प और पुतिन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि चुनाव जीतने के बाद वह रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करा देंगे. उन्होंने कहा कि अगर वह व्हाइट हाउस होते तो यह युद्ध नहीं होता. एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा कि इसको लकेर उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की थी. 

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद मैं रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को सुलझा लूंगा. अगर मैं व्हाइट हाउस में होता, तो ऐसा कभी नहीं हुआ होता. मैं इस बारे में पुतिन से बात करता था. मैं उनसे कहा था, "ऐसा मत करो, व्लादिमीर, मत करो ऐसा. मैंने उन्हें कुछ बातें बताई थीं. शायद वह मुझ पर विश्वास नहीं करते थे, लेकिन उन्होंने मुझ पर 10 फीसदी विश्वास किया. जैसे ही मैं चुनाव हार गया तो रूसी सैनिकों ने यूक्रेन बॉर्डर पर जुटना शुरू कर दिया." 

Advertisement

कुछ ही घंटों में खत्म कर देंगे यूक्रेन युद्ध: ट्रम्प 

इंटरव्यू में ट्रम्प ने दावा किया कि अगर वह व्हाइट हाउस में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं तो वह यूक्रेन के साथ रूस के संघर्ष को कुछ ही घंटों में खत्म कर सकते हैं. पुतिन ने हाल ही में रूस में एक आर्थिक मंच पर कहा था, ट्रम्प कहते हैं कि वह यूक्रेन संकट समेत सभी ज्वलंत मुद्दों को कुछ ही दिनों में हल कर देंगे. हम इससे खुश हुए बिना नहीं रह सकते हैं. 

दोनों नेताओं को कमरे में बुलाकर समझौता करा देंगे: ट्रम्प

ट्रम्प के इस दावे ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही दलों ने उपहास का पात्र बना दिया. उन्होंने कहा कि संघर्ष को खत्म करने के लिए पुतिन की मांगों के सामने समर्पण करना होगा, जिनकी सेना ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला कर दिया था. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह युद्ध को खत्म करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन को एक कमरे में बुलाकर समझौते पर हस्ताक्षर करा देंगे. 

Advertisement

वहीं पूर्व राष्ट्रपति ने पुतिन द्वारा की गई तारीफ पर कहा कि मुझे यह जानकार अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि पुतिन ने ऐसा कहा इसका मतलब  कि मैं जो कह रहा हूं, वह सही है. वहीं इसको लेकर ट्रम्प को अपने ही देश में आलोचना का शिकार होना पड़ा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement